Multibagger Stocks made Rs 1 lakh to Rs 45 lakh

Share Market : बीच-बीच में मार्केट में किन्ही शेयरों द्वारा भारी उछाल देखने को मिलता है, जो निवेशकों को बहुत कम समय में मालामाल करने के लिए काफी होता है. ऐसा ही एक स्टॉक है Baroda Rayon Corporation Ltd जोकि पिछले 6 महीने में 4291% ऊपर उठा है, जून महीने में 4.64 रूपये पर ट्रेड करने वाला यह शेयर 501 रुपये का High टच कर चूका है, फ़िलहाल यह शेयर 315 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. हालाँकि पिछले एक महीने से इस शेयर में लगातार गिरावट दर्ज हो रहा है.
एक महीने में 80 रूपये से 212 रूपये पर पंहुचा
Baroda Rayon Corporation Ltd के शेयर में गजब की उछाल देखने को मिली एक महीने से भी कम समय में इसके भाव में 164 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जहाँ सितंबर के शुरुवात में कंपनी के शेयर भाव 80.30 रूपये थे, सितम्बर के अंत आते-आते 212.30 रूपये पर पहुंच गए, जिसके बार से स्टॉक ने रॉकेट की रफ़्तार पकड़ी और 501 रूपये के भाव पर जा पंहुचा
नवम्बर से गिर रहा कंपनी के शेयर भाव
जहाँ नवम्बर में Baroda Rayon Corporation Ltd के स्टॉक प्राइज 501.30 में रहे, बाद में यह लगातार गिरावट का शिकार होता रहा फंड आज के दिन 313 रूपये के प्राइज तक गिर चूका है.
Baroda Rayon Corporation Ltd का कार्य क्या है
Baroda Rayon Corporation Ltd एक टेक्सटाइल फर्म है जिसकी मुख्यालय गुजरात में है. कंपनी फिलामेंट, यार्क, सल्फ्यूरिक एसिड, निर्जल सोडियम सल्फेड, कार्बन डाई सल्फाइड, नायलॉन यार्क इत्यादि बनाने के कार्य में कार्यरत है.
अस्वीकरण
(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |