Mutual Fund SIP : क्या 3000 रूपये के मासिक निवेश से करोड़पति बना जा सकता है, जानिए पूरा कैलकुलेशन

Know the complete calculation to become a millionaire with a monthly investment of Rs 3000

3000 रूपये के मासिक निवेश से करोड़पति बना जा सकता है

आज के Time पे एक करोड़ रूपये की राशि उतनी भी बड़ी नहीं लगती, देखा जाये तो निरंतर प्लानिंग से इसे आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. खासबात यह है की इसे पाने के लिए किसी अधिक ज्ञान और भारी-भरकर पैसे की आवश्यकता नहीं है महज 3000 रूपये के मासिक SIP से ही अपने करोड़पति बनने के ख्वाब को पूरा किया जा सकता है, चलिए जानते हैं 3000 रूपये को 1,00,00,000 रूपये के राशि में कैसे बदली जा सकती है.

जितना जल्दी हो सके निवेश शुरू करें

नौकरी लग जाने और एक मासिक सैलरी होने के बावजूद लोग निवेश करना शुरू नहीं करते, वे सोचते हैं वेतन थोड़ी और बढ़ जाये तब निवेश करूँगा, याद रखे कितनी भी कम कमाई करें, एक छोटा हिस्सा जरूर निवेश करें. समय के साथ वेतन बढ़ने पर अपने निवेश राशि को बढ़ाएं,

म्यूचुअल फंड में SIP Investment से चक्रवृद्धि रूप से लाभ कमाया जा सकता है इसलिए जितनी जल्द हो सके निवेश शुरू करें, चलिए जानते हैं की कैसे 3000 के SIP निवेश से 1 करोड़ का फंड तैयार होती है.

एकमुश्त निवेश के बजाय SIP के जरिये निवेश करें

SIP एक बढ़िया तरीका है म्यूचुअल फंड में निवेश करने का इस तरीके में आप एक फिक्स प्रत्येक महीने अपने AMC में जमा कर सकते हैं. चूँकि आप मजह 500 रूपये से निवेश शुरू कर सकते हैं, नतीजतन बिना किसी रूकावट के निरंतर निवेश जारी की जा सकती है.

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिये कम्पाउंडिंग ग्रोथ मिलती है आप सालाना 15 से 20 फीसदी की रिटर्न आसानी से उत्पन्न कर सकते हैं. जोकि आपको किसी और स्कीम में देखने को नहीं मिलती.

3000 की SIP से ऐसे बनेगा 1 करोड़ का फंड

अगर आप प्रत्येक महीने 3000 रूपये का निवेश करते हैं, जोकि 30, 35 हजार सैलरी वाले सभी व्यक्ति आसानी से कर सकते हैं. लगातार 30 सालों तक निवेश करते रहने से आप 10,80,000 रूपये का निवेश कर लेंगें जो आपको मेच्योरिटी के समय 1,05,89,741 रुपए होकर मिलेंगें.

लम्बे समय तक निवेश जारी रखने से छोटे से छोटे अमाउंट को करोड़ों में बदला जा सकता है इसलिए 100 रूपये से ही सहीं निवेश जरूर शुरू करें.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment