Multibagger Stocks 2023 : 100 रूपये के नीचे भाव वाले टॉप मल्टीबैगर स्टॉक से शुरू करें निवेश

Multibagger Stocks 2023

Multibagger Stocks 2023

साल 2022 में मार्केट ने नए-नए रिकार्ड बनाये, जहाँ निफ़्टी ने अपने अब तक के सबसे High 18887 रूपये के भाव को टच किया तो वहीँ सेंसेक्स ने 63579 पर अपना High अंक दर्ज किया, विदेशी मार्केट में हुए भरपूर इन्वेस्टमेंट के बावजूद भारतीय मार्केट के अपने अब तक के सबसे मजबूत सेंटीमेंट दिखाया. आंकड़ों के अनुसार साल 2022 में 1.22 लाख करोड़ की बिकवाली फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट की गयी, महगाई मंदी और इंट्रेस्ट रेट भी अपने चरम पर रही.

कमोडिटी मार्केट का हाल भी इस बार अलग रहा खाने के तेल के भाव ने अपना आल टाइम हाई टच किया, क्रूड आइल के भाव भी 131 डॉलर पहुंचे, भारतीय रुपया डॉलर की तुलना में 83 से 83.28 तक गिरा.

मार्केट विषेशज्ञों की राय में साल 2023 खास होगा, निफ़्टी 23000 तक पहुंचेगा और सेंसेक्स आसानी से 70000 तक पहुंच जायेगा, ऐसे में अगर आप 2023 में Investment करना चाहते हैं तो यहाँ best Multibagger stocks की लिस्ट दी गयी है.

Suzlon Energy Ltd

10.60 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहे Suzlon Energy का शेयर टारगेट 2023 के लिए 20 रूपये रखा गया है, सप्ताह में 21 फीसदी के बढ़त के साथ बीते तीन सालों में इस शेयर ने 475% का रिटर्न दिया है. बात करें स्टॉप लॉस की तो 4 रूपये का स्टॉप लॉस लगाना होगा.

National Aluminium

80.65 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहे इस शेयर का 2023 के लिए टारगेट प्राइज 170 रूपये होगा, 52 हफ्ते में शेयर ने 133 रूपये का High तय किया है. साथ ही 67 रूपये तक गिरावट दर्ज है, इस स्टॉक पर 48 रूपये का स्टॉप लॉस लगाएं.

Ugar Sugar Works ltd

102 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहे Ugar Sugar Works के शेयर भाव 2023 में 180 रूपये तक पहुँचेंगें, इस स्टॉक ने 115 रूपये का High तय किया हुआ है, 68 रूपये का स्टॉप लॉस लगाते हुए इस शेयर पर निवेश कर सकते हैं.

Federal Bank

Federal Bank के शेयर भाव 2023 में 225 रूपये तक जायेंगें, वर्तमान में Federal Bank के शेयर 139 रूपये पर ट्रेड कर रहे हैं. साल 2022 में इस स्टॉक ने 65% की तेजी दिखाई है. बात करे स्टॉप लॉस की तो 94 रूपये रखना होगा

Everest Kanto Cylinder Ltd

101 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे Everest Kanto Cylinder Ltd के शेयर भाव 2023 तक 220 रूपये होंगें, 52 सप्ताह में स्टॉक ने 292 रूपये का High पहले ही तय किया हुआ है, 68 रूपये का स्टॉप लॉस रखते हुए इस स्टॉक पर निवेश करें.

Punjab National Bank

Punjab National Bank के शेयर भाव वर्तमान में 56.50 रूपया है जो साल 2023 के अंत तक 120 रूपये हो जायेगा, शेयर ने 52 हफ्ते में 62 रूपये है हाई तय किया हुआ है, 28 रूपये के स्टॉप लॉस के साथ इसमें निवेश शुरू करें.

Ravi Vikas Nigam

आज के दिन Ravi Vikas Nigam के शेयर प्राइज 68.15 रूपये है जो 2023 के लिए 120 रूपये होंगें, इस शेयर के लिए 36 रूपये का स्टॉपलॉस मेंटेन करें, बात करें 52 हप्ते में हाई की तो 84 रूपये रहा है.

Nagarjuna construction company ltd

nagarjuna construction company ltd के लिए 2023 का टारगेट प्राइज 150 रूपये होगा, जबकि वर्तमान में शेयर भाव 83.70 रूपये पर हैं. 52 सप्ताह में शेयर भाव 97 रूपये तक बढे हैं, 55 रूपये का स्टॉप लॉस लगाते हुए इस स्टॉक पर ट्रेड करें.

Shree Renuka Sugars

Shree Renuka Sugars के शेयर भाव आज के दिन 58.40 रूपये है, जो 2023 तक 120 रूपये पहुंच जायेगा, 52 हफ्ते में इस शेयर ने 68.75 रूपये का High और 29.80 रूपये का न्यूनतम स्तर तय किया है. साल 2022 में इस स्टॉक पर 95 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 34 रूपये के स्टॉप लॉस के साथ स्टॉक में निवेश किया जा सकता है.

IDFC FIRST Bank

IDFC FIRST Bank जोकि वर्तमान में 58.85 रूपये पर ट्रेड कर रहा है 2023 के लिए 100 रूपये होगा, 38 रूपये स्टॉप लॉस लगाते हुए इस स्टॉक पे निवेश कर सकते हैं. बात करें इस स्टॉक के 52 हप्ते हाई और निम्न स्तर की तो 64 रूपये, 28.95 रूपये रहा है.

यह पढ़ें : Multibagger Stocks : गजब का शेयर ! 1 लाख को बना दिया 45 लाख रूपये, वह भी 180 दिन में

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
4.5/5 - (2 votes)

Leave a Comment