Best Stock for Long Term: शेयर बाजार में कोरोना की वजह से भारी गिरावट, इन तीन शेयर को खरीद सकते है सस्ते में 

Best Stock for Long Term

पिछली बार भी कोरोना की शुरुआत भी चीन से हुई थी और इस बार भी कोरोना के नए वेरिएंट की डराने वाली खबरे और तस्वीर भी चीन से ही आ रही है. ऐसे में सरकार ने भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया है. धीरे धीरे चीन में कोरोना तेजी से फैल रहा है और सोशल मीडिया पर चीन से जुड़ी कोरोना की तस्वीरे वायरल हो रही है. चीन के कई अस्पतालों में दवाइयां खत्म हो रही है तो कई अस्पतालों में कोरोना मरीजों की लाशें लाइन से पड़ी हुई देखने को मिल रही है. चीन के साथ ब्राजील और अमेरिका में भी कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक देना शुरू कर दिया है.

शेयर बाज़ार में आई भारी गिरावट

जैसे जैसे चीन से कोरोना की खबरे सामने आ रही है वैसे वैसे शेयर बाजार में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इसी वजह से शेयर बाजार में आए दिन इन खबरों के चलते भारी  गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार तक लगातार तीसरे दिन भी शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला चालू रहा है. इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह यह है की विदेशी निवेशक एक बार फिर सेलिंग के मूड में लग रहे है. लेकिन अभी तक भारत में कोरोना के ज्यादा मामले सामने निकलकर नही आए है.

अगर भारतीय शेयर बाजार की हम बात करें तो बाजार ने 1 दिसंबर को ऑल टाइम हाई को टच किया था, तारीख 1 दिसंबर को निफ्टी ने 18800 के स्तर को पार कर लिया था, लेकिन अब यह गिरकर 18000 के आसपास आ चुका है. वही दूसरी तरफ सेंसेक्स तकरीबन 3000 अंकों से टूटकर 60500 के करीब आ चुका है.

शेयर बाजार में आने वाली गिरावट को देखते हुए कुछ लोग अपने शेयर को बेच देते है जबकि कुछ निवेशक इसका लाभ उठाते हुए सस्ते में शेयर खरीदने के बारे में सोचते है. इस गिरावट के चलते कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स ने निम्न शेयरों को खरीदने की सलाह दी है.

Mphasis Target- Rs 2,500 

Mphasis Share में ब्रोकरेज Emkay Global के अनुसार भविष्य में तेजी आने की संभावना है. यह शेयर 1970 रुपये के स्तर पर अभी मार्केट में ट्रेंड कर रहा है और भविष्य में यह शेयर 2500 रुपए के स्तर को भी टच कर सकता है. यानी की इस स्टॉक में 20 फीसदी तक इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है. क्योंकि कंपनी का कारोबार चौथे महीने बेहतर होने की उम्मीद है.

Venus Pipes Target- Rs 905

Venus Pipes के शेयर को 905 रुपए का टारगेट Nuvaman की रिसर्च के अनुसार दिया गया है. अभी तो यह शेयर मार्केट में 736 की रूपए की कीमत पर मार्केट में ट्रेंड कर रहा है. इस शेयर ने पिछले एक साल में 100 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.

Apollo Hospitals Target- Rs 5,470

Kotak Institutional Equities ने कोरोना के चलते अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) पर दांव लगाने की बात है क्योंकि ब्रोकरेज के अनुसार यह अस्पताल फंडामेंटली मजबूत है और इसके मुनाफे में भी इजाफा हो रहा है. फिलहाल इसके शेयर 4765.70 की कीमत पर मार्केट में ट्रेंड कर रहे है और 5470 का टारगेट इस शेयर का भविष्य में बताया जा रहा है.

यह पढ़ें : Multibagger Stock: 25 पैसे के शेयर ने बनाया निवेशकों को करोड़पति, 1 करोड़ में बदल गया केवल 3500 रुपये का निवेश

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment