Multibagger Stocks : 600 का हुआ 6 रुपए वाला शेयर, 1 लाख में बदल गया 1000 रुपए का निवेश

Multibagger Stocks : तारीख 19 दिसंबर 2023 को जिन भी निवेशकों ने इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी HLE Glascoat में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा वह निवेशक आज करोड़पति बन चुके होंगे। जी हां, उनका उस समय किया गया 1 लाख रुपए का निवेश अब एक 1 करोड़ से अधिक हो गया होगा। शेयर मार्केट ऐसी जगह है जहां पर कई सारे शेयर ऐसे होते है जिन पर किया गया निवेश आने वाले कुछ समय में निवेशकों को फर्श से अर्श तक पहुंचा देते है और ऐसा की चमत्कार इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट तैयार करने वाली HLE Glascoat कंपनी ने किया है। 

एचएलई ग्लासकोट (HLE Glascoat) ने दिया निवेशकों को 10000% का रिटर्न 

एचएलई ग्लासकोट (HLE Glascoat) कंपनी को पहले Swiss Glascoat के नाम से जाना जाता था। सिर्फ 10 साल के अंदर ही इस कंपनी ने अपने निवेशकों को भारी भरकम रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयर की कीमत आज से लगभग 10 साल पहले मात्र 6 रुपए थी जबकि आज इस शेयर की कीमत 6 रुपए से बढ़कर 660 रुपए हो चुकी है। यानी कि इस 10 सालों के अंतराल में इस कंपनी ने 10000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।

इतना बड़ा अंतर आया है इन 10 सालों में 

लगभग 10 साल पहले यानी की 19 दिसंबर 2023 को इस कंपनी के शेयर 6.11 रुपए के ऊपर मार्केट में ट्रेंड कर रहे थे लेकिन वर्तमान में इस कंपनी के शेयर की कीमत 660 रूपए है। हालांकि इस शेयर की कीमत बीते कुछ दिनों में गिरते हुए दिखाई दिए है लेकिन लंबे समय में इसने अपने निवेशकों को बहुत अच्छे रिटर्न दिए है।

दिसंबर 2013 इतनी थी कीमत

यदि देखा जाए तो जिन भी निवेशकों ने 19 दिसंबर 2013 को इस कंपनी के शेयर में 1 लाख रुपए या उससे अधिक निवेश किया होगा वह 1 लाख रुपए वर्तमान में 1 करोड़ या उससे अधिक बन चुके होंगे। इस शेयर ने अपने निवेशकों को शुरुआत से ही अमीर बनना शुरू कर दिया था। दिसंबर 2006 में तो इस शेयर का प्राइस 1.82 रुपए था और जो बढ़ते बढ़ते आज 660 को चुका है।

पिछले 2 सालो में आया है उतार चढ़ाव

बीते 2 सालों में HLE Glascoat के शेयर की कीमतों में बहुत ही ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिला है। तारीख 26 फरवरी 2021 को शेयर की कीमत 398.60 रुपये थी, 3 सितंबर 2021 को 961 रुपये, 14 अक्टूबर 2021 को 1462 रुपये, 14 जनवरी 2022 को 1316 रुपये पर थी। परंतु वर्तमान में इसकी कीमत की बात करें तो पुराने निवेशकों के हिसाब से इस शेयर ने अपने निवेशकों को फायदा ही पहुंचाया है।

यह पढ़ेंStock Market : न्यूनतम राशि शेयर मार्केट में निवेश के लिए | शेयर मार्केट में कितना पैसा लगाए

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment