Investment Tips: ऐसे बनायें पैसे से पैसा

पैसे से पैसा बनाना: निवेश (Investment) वह जरिया है जहा पैसे से पैसा बनाया जा सकता है, नीचे हमने कुछ Investment Tips बताये हुए हैं, जिसके जरिये आप अपने पैसे को पैसा बनाने के काम में लगा सकते हैं, सहीं मायनों में यह अमीरों की रणनीति है, वे स्वयं काम ना करके अपने पैसे को काम में लगाते हैं और इसी तरह अमीर होते जाते हैं.

ऐसे बनायें पैसे से पैसा बेस्ट टिप्स

पोस्ट आफिस निवेश – अगर आप अपने एक लाख रूपये को एक साल के लिए निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट आफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit) स्कीम आपके लिए बढ़िया निवेश विकल्प हो सकता है, इस स्कीम की रिटर्न की बात करें तो यहाँ 5.5 फीसदी सालाना रिटर्न देखने को मिलता है.

बैंक एफडी निवेश – Bank FD के द्वारा अपने एक लाख रूपये को एक साल के लिए निवेश किया जा सकता है, वर्तमान में Bank FD के ब्याज दरों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है यहाँ 5 फीसदी का रिटर्न फिक्स है जोकि अब बढ़ कर 7 हो गया है. अलग-अलग बैंकों में FD रेट अलग-अलग हैं.

रेकरिंग डिपोजिट निवेश – मासिक रूप से एक निश्चित राशि को बैंक या पोस्ट आफिस में रेकरिंग डिपोजिट (RD) किया जा सकता है अपने एक लाख रूपये को आप बराबर क़िस्त में प्रत्येक महीना एक साल तक (Recurring Deposit) में निवेश कर सकते हैं. यहाँ आपको 3.50 फीसदी से 5.50 प्रतिशत का रिटर्न देखने को मिलेगा

म्यूचुअल फंड में निवेशMutual Fund निवेश इस सभी निवेश विकल्पों से बढ़िया है क्योंकि यहाँ सामान्य रूप से 12% से 20% का रिटर्न उत्पन्न किया जा सकता है SIP और लम्पसम तरीके से म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है, SIP के जरिये मिनिमम राशि का निवेश करके करोड़ों का फंड तैयार किया जा सकता है.

कॉर्पोरेट डिपोजिट – कॉर्पोरेट डिपोजिट को कंपनी फिक्स्ड डिपोजिट भी कहते हैं, अपने एक लाख रूपये का निवेश यहाँ कर सकते हैं यहाँ अच्छा रिटर्न देखने को मिलता है, NBFC और अन्य संस्थान कॉर्पोरेट डिपोजिट ऑफर करते हैं.

यह पढ़ेंMutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड के जरिये 10,000 रूपये का SIP 20 साल मे 1.8 करोड़ रूपये हुआ

सलाह – अधिकतर निवेश निवेश विकल्पों में वित्तीय जोखिम शामिल है इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें

अस्वीकरण

मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment