Multibagger Stock: 25 पैसे के शेयर ने बनाया निवेशकों को करोड़पति, 1 करोड़ में बदल गया केवल 3500 रुपये का निवेश

Multibagger Stocks : फार्मा सेक्टर की कंपनी CAPLIN POINT LAB ने अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने वाला कारनामा किया है। इस कंपनी के शेयर ने लंबे समय में निवेशकों को अमीर बनाने वाला कार्य किया है. पिछले 20 सालों में इस कंपनी के शेयर में किया गया 3500 का मामूली निवेश आज 1 करोड़ से अधिक का हो चुका है. शेयर मार्केट में न जाने कौन सा छोटा सा शेयर या कम कीमत वाला शेयर न जाने कब किसके किस्मत की चाबी बन न जाए कभी कहा नही जा सकता है. 

न जाने कौन सा शेयर निवेशकों को करोड़पति बना दे इसकी कभी भविष्यवाणी नही की जा सकती है. कैपलिन प्वाइंट लैब के शेयरों ने भी कुछ ऐसा ही कलाम करके अपने निवेशकों को 20 सालों में दिखाया है. 20 साल पहले केवल और केवल 3500 रुपए का निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स आज करोड़पति बन चुके है. यह शेयर अपने निवेशकर्ताओं के लिए ऐसा Multibagger Stock बनकर सामने आया जिसने अपने निवेशकर्ताओं को अविश्वसनीय रिटर्न देकर हैरत में डाल दिया है। 

पिछले दो दशक में यहां पहुंची कीमत

CAPLIN POINT LAB के शेयर 21 फरवरी 2003 को सिर्फ 25 पैसे की मामूली कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध थे, लेकिन आज के समय में इस कंपनी के शेयरों की कीमत मार्केट में 733 रुपए जा पहुंची है। यानी की बीते 20 सालों के अंतराल में CAPLIN Point LAB ने 2900 गुना का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। इस तरह से 20 साल पहले जिसने भी 3500 का निवेश इस शेयर पर किया होगा वह अब 1 करोड़ रुपए में बदल चुका है।

फार्मा कंपनी के शेयर ने मचाया धमाल

कैप्लिन प्वाइंट लैब पूरी तरह से एक फुल्ली इंटीग्रेटेड फार्मा कंपनी है जिसका कारोबार अफ्रीकी देशों में भी फैला हुआ है। यह कंपनी ओइटमेंट्स, क्रीम बनाने का कार्य करती है। वर्ष 1990 में इस फार्मास्युटिकल कंपनी का कारोबार शुरू हुआ था तथा इस कम्पनी का कार्यालय चेन्नई में स्थित है। वर्ष 1994 में यह कंपनी भारतीय शेयर में सूचीबद्ध हुई थी। इसके आईपीओ को निवेशकों ने बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स दिया है।

इस साल कुछ ऐसा रहा है परफॉर्मेंस

इस कंपनी के शेयर लम्बी अवधि के निवेशकों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हुए है। साल की शुरुआत में ही इस कंपनी के शेयर की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला था। तारीख 6 फरवरी 2022 को इस कम्पनी के शेयर की कीमत 888.45 रुपए थी। कुछ समय से वैसे इसके शेयर की कीमतों में गिरावट भी हुई है। मई 2022 में इन शेयर की कीमत 600 रूपए पहुंच गई थी। कीमत में गिरावट के बाद अब जाके शेयर की कीमतों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है। वर्तमान में इस शेयर की कीमत 733 रुपए है।

पिछले पांच सालों के उतार चढ़ाव पर नजर डाले

यदि Caplin Point Lab कंपनी के शेयर में आए पिछले 5 सालों के उतार चढ़ावों के बारे में बात करें तो कैपलिन प्वाइंट लैब कंपनी के शेयर 22 दिसंबर 2017 को 638.25 रुपये के स्तर पर थे। 28 दिसंबर 2018 को इनकी कीमत गिरकर 382 रुपये के ऊपर पर आ गए थे, 20 दिसंबर 2019 को कीमत 313.20 रुपये पर फिसल गए…और 20 मार्च 2022 इसके शेयर की कीमत सिर्फ और सिर्फ 238 रुपये रह गई थी। लेकिन इसके बाद कीमतों में उछाल देखा गया और 9 सितंबर 2021 को इसकी कीमत 934 तक जा पहुंची थी। अब वर्तमान में यह बेहतर कीमत पर स्थिर है।

यह पढ़ें : Multibagger Stocks : 600 का हुआ 6 रुपए वाला शेयर, 1 लाख में बदल गया 1000 रुपए का निवेश

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment