आ गया म्यूचुअल फंड का नया NFO, 500 से शुरू कर सकते हैं निवेश

Mutual Fund NFO : आज 11 जनवरी से म्यूचुअल फंड हॉउस आदित्य बिरला सन लाइफ ने एक नया एन एफओ Aditya Birla Sun Life Multi Asset Allocation Fund को जारी किया है, यह एक हाइब्रिड सेगमेंट की एक नई स्कीम मल्टी एसेट एलोकेशन फंड है.

इस फंड का उद्देश्य इक्विटी, डेट, कमोडिटी, REITs & InvITs यूनिट में इन्वेस्टमेंट करके लम्बी अवधि में संपत्ति बनाना है, यह NFO ओपन इंडेट स्कीम होगा, जहाँ निवेशक जब चाहे अपने पैसे निकाल सकते हैं, हालाँकि 1 साल के भीतर इस फंड से बाहर निकलने पर 1 फीसदी का एग्जिट लोड देना होगा. 11 जनवरी से 25 जनवरी 2023 तक यह NFO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.

मिनिमम निवेश 500 से किया जा सकता है.

Aditya Birla Sun Life Multi Asset Allocation Fund में 500 रूपये का एकमुश्त निवेश किया जा सकता है, इसके बाद 1 रूपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं, यह एक हाइब्रिड फंड होगा जिसका बेंचमार्क इंडेक्स S&P BSE 200 (65), CRISIL Short-Term Bond Index (25), Domestic Price of Gold (5), Domestic Price of Silver (5) है.

किन निवेशकों को इस फंड में निवेश करना चाहिए

जो लम्बी अवधि के निवेश में बढ़िया रिटर्न कमाना चाहते हैं उनके लिए फंड बढ़िया है, यह एक हाइब्रिड फंड है जो एक से अधिक एसिट क्लास में निवेश करता है, जैसे – इक्विटी, डेट, यहाँ तक की सोने में भी इस फंड द्वारा कभी-कभी निवेश किया जाता है, इस प्रकार आप देख सकते हैं की इस फंड का पोर्टफोलियो काफी डायवर्सिफाई है, नतीजन आपके लॉन्ग टर्म में बेस्ट रिटर्न प्राप्त हो सकता है, हालाँकि म्यूचुअल फंड में बढ़िया रिटर्न की पूरी-पूरी गारंटी नहीं होती, मार्केट के परफॉर्मेंस पर इसका असर होता है.

यह पढ़े : Monthly Income Scheme : म्यूचुअल फंड के मंथली इनकम प्लान (MIP) को समझें और निवेश करें

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment