Monthly Income Scheme : म्यूचुअल फंड के मंथली इनकम प्लान (MIP) को समझें और निवेश करें

वे निवेशक जो शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं परन्तु मार्केट के उतार चढाव से घबराते हैं, उनके लिए Mutual Fund की MIP प्लान एक बढ़िया स्कीम है, यह एक तरह का म्यूचुअल फंड है, जिसमे निवेश करके मुनाफे का हिस्सा हर महीने प्राप्त किया जाता है. हालाँकि इसमें प्रत्येक महीने मिलने वाला मुनाफा फिक्स नहीं होता.

दरअसल इस फंड के जरिये मनी मार्केट और डेट फंड में निवेश किया जाता है, जिसमे न्यूनतम जोखिम पर बढ़िया रिटर्न बनाया जाता है, यह एक Open इंडेड फंड है जिसका अधिकांश हिस्सा डेट में निवेश किया जाता है, कम जोखिम के बावजूद भी इस फंड से Bank FD, बैंक निवेश, पोस्ट आफिस निवेश इत्यादि से अधिक रिटर्न बनाया जा सकता है, जो निवेशक अपने जमा किये गए पैसे के कुछ हिस्से को इक्विटी मार्केट में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन अधिक जोखिम से कतराते हैं, उनके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है.

मंथली इनकम प्लान (MIP) क्या है.

देखिये म्यूचुअल फंड का MIP प्लान महिलाओं और रिटायर्ट लोगों के लिए सबसे बढ़िया है, इस स्कीम में निवेश के बाद प्रत्येक महीना पैसा मिलता है, निवेश के बाद रेगुलर इनकम की सोच रखने वालों के लिए यह प्लान बेस्ट है.

मंथली इनकम प्लान में निवेश के क्या फायदे हैं.

  • MIP में निवेश के लिए किसी तरह का कोई भी एंट्री लोड या प्रोसेसिंग चार्ज नहीं होता वहीँ बात करें इस फंड के एक्जिट लोड की तो यह 1 फीसदी से अधिक का नहीं होता.
  • फिक्स लॉक इन अवधि नहीं होता, आप जब चाहे अपने यूनिट्स निकाल सकते हैं. साथ ही High लेवल की लिक्विडिटी मिलता है.
  • इस निवश पर टैक्स ओरिएंटेड फंड के सामान ही लगाया जाता है, अगर निवेशक 3 साल के भीतर अपने यूनिट्स बेच देता है, तो होने वाले लाभ को आय में जोड़ दिया जाता है फिर टैक्स ब्रेकेट के सामान ही टैक्स उस पर लागु होता है, 3 साल से अधिक समय के लिए निवेशित रहने पर 20 फीसदी पोस्ट इंडेक्सेशन रेट से टैक्स लागु होता है.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment