1 लाख का निवेश 5.17 लाख हुआ महज 1 महीने के भीतर, आगे और बढ़ेगा शेयर का दाम

Stock Market : शेयर बाजार में हो रहे भावो के उठा पटक से IPO की लिस्टिंग ने निवेशकों को खूब निराश किया है, परन्तु कुछ SME IPO ऐसे भी हैं जिसने निवेशकों के चेहरे पे ख़ुशी उकेर दी है, हाल ही में लिस्टेड हुई PNGS Gargi Fashion Jewellery ने बहुत कम समय में कमाल कर दिया है. 30 रूपये कके इश्यू प्राइज पर इस स्टॉक की लिस्टिंग हुई और लिस्टंग के दिन ही यह 100 प्रतिशत प्रीमियर पर था.

जब 20 दिसम्बर को इस शेयर की लिस्टिंग हुई तब 57 रूपये शेयर का प्राइज था, लिस्टिंग दिनांक से अब तक यह शेयर मल्टीबैगर हो चूका है इसने महज एक महीने के भीतर ही 300 फीसदी का रिटर्न दिया है

115 फीसदी का रिटर्न

इस शेयर में लगातार 5 कारोबार दिन तक अपर सर्किट लगने वाला है, 129.35 रूपये के भाव पर कारोबार कर रहा यह स्टॉक लिस्टिंग दिनाक के 57 रूपये प्रति शेयर प्राइज को दुगना कर चूका है, लिस्टंग तिथि से अब तक इस शेयर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 115 फीसदी की बढ़त हो चूँकि है.

1.20 लाख रूपये का निवेश कैसे बना 5.17 लाख

PNGS Gargi Fashion Jewellery के शेयर्स में निवेश करने के लिए निवेशकों के पास शेयर लॉट में निवेश का मौका था जहा 4000 शेयर लॉट हुए थे, इन शेयरों को खरीदने के लिए 1.20 लाख रूपये लगाए जाने थे, जिन निवेशकों ने अलाटमेंट के जरिये निवेश किया होगा उनका 1.20 लाख रुपया अब 5.17 लाख रूपये हो गया होगा

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment