Mutlibagger Stock : 1 लाख रूपये का निवेश एक साल में 52 लाख हो गया

पेनी स्टॉक के नाम से अधिकांश निवेशक दूर रहना पसंद करते हैं, पर समय-समय पर पेनी स्टॉक द्वारा कमाल का रिटर्न उत्पन्न होता है, वैसे तो Penny Stock अत्यधिक अस्थिर होते हैं, अगर अचानक से इनके कीमत में बढ़ोतरी होती है, तो बेचकर निकल लेने में ही भलाई है.

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

वहीँ कई निवेशक ऐसे हैं जिन्हे जोखिम लेने में मजा आता है, वे बड़े धैर्य के साथ स्टॉक से चिपके हुए रहते हैं, और ऐसे निवेशक शेयर के भाव बढ़ने पर भारी मुनाफा कमाते हैं, हालही में ताजा उदाहरण के रूप में कैसर कॉर्पोरेशन (Kaiser Corporation) के स्टॉक को लिया जा सकता है, जिसने महज एक साल के अंदर निवेशकों का तगड़ा मुनाफा कराया है.

दरअसल बीएससी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट यह SMALL CAP सेक्टर की कंपनी सालभर पहले नवम्बर 2021 में 1 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. भारी उतार चढाव के बाद इस शेयर के भाव वर्तमान में 52.25 रूपये हो गया है.

क्या रही है Kaiser Corporation का इतिहास

जैसा की हमने बताया इस Penny Stock में लगातार बिकवाली की स्थिति बनी रही है, पिछले एक हफ्ते की बात करें तो 3.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज है, वहीँ एक महीने में यह 9% गिरा है, छह महीनों के आकड़ें देखें तो 98 रूपये से गिरकर इस शेयर के भाव 52 रूपये पर आ टिका है.

हालाँकि 2022 से अब तक इस स्टॉक पर नजर डालें तो 3 रूपये से बढ़कर 55 के स्तर पर पंहुचा है, वहीँ पिछले एक साल में 2100 प्रतिशत का बढ़ोतरी हुआ है, 2021 तक जो शेयर 1 रूपये का हुआ करता था आज वह 52 रूपये पर आ गया है.

यह पढ़ें : Stock Market 2023 : मोटी कमाई करवायेगें ये स्टॉक

निवेशकों का क्या हाल रहा

चूँकि यह स्टॉक भारी उठा-पटक का शिकार हुआ है, अगर पिछले एक महीने में 1 लाख रूपये का निवेश इस स्टॉक पर किया गया होगा तो वह राशि घटकर 91 हजार हो गया होगा, वहीं 6 महीने पहले किये गए 1 लाख रूपये के निवेश पर 44 हजार का नुकसान हुआ होगा, परन्तु अगर 2021 के आखिर में इस स्टॉक में निवेश किया गया होगा तब वह राशि 1 लाख रूपये से बढ़कर 52 लाख रूपये हो गया होगा.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
4/5 - (1 vote)

Leave a Comment