32 हजार निवेश से करोड़पति, कैमिकल कंपनी ने कमाल ही कर दिया, इस हफ्ते बढ़ेगा 7 फीसदी

Multibagger Stock : यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड (UPL) जिसका मार्केट कैप 5,4,90,815 करोड़ रूपये है एक पेस्टीसाइट्स और एग्रोकैमिकल कंपनी है, पिछले कुछ दिनों से लगातार गिर रहे इस कंपनी के शेयर ने अपने लांच तिथि से अब तक निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. 21 साल पहले इस कंपनी के शेयर में किया गया 32,000 रूपये का निवेश आज करोड़ रूपये तक पहुंच गया है.

718.05 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहे यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड (UPL) के शेयर्स में तेजी का रुझान दिख रहा है इस हफ्ते तक स्टॉक में 7 फीसदी की बढ़त का अनुमान लगाया जा रहा है.

यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड (UPL)

यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड (UPL) एक भारतीय मल्टिनैशनल कंपनी है जो एग्रोकेमिकल इंटरमीडियरीज और स्पेशियलिटी केमिकल बनाने के कार्यों में लगी हुई है जुलाई महीने में कंपनी ने 479 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट किया है वहीँ इस कंपनी की रेवेन्यू 5007 से बढ़कर 5543 करोड़ रूपये हो गई है, कंपनी दुनिया की 5 सबसे बड़ी एग्रोकेमिकल कंपनियों में सुमार है.

यह पढ़ें : Stock Market : 26 फीसदी बढ़ेगा यह शेयर

32 हजार के निवेश पर निवेशक बने करोड़पति

यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड (UPL) के शेयर प्राइज शुरुवाती दिनों में 2.29 रूपये थे जो वर्तमान में 718 रूपये हो गया है, इस स्टॉक ने 59788 फीसदी का बढ़ोतरी करते हुए निवेशकों के 32000 रूपये को करोड़ों रूपये में बदल दिया, इस स्टॉक ने 848 रूपये का हाई तय किया हुआ है हालाँकि बाद में यह स्टॉक लगातार गिरावट का शिकार हुआ, वर्तमान में यह रिकवर स्थिति पर है, स्टॉक अभी तक 18 फीसदी का रिकवर हुआ है.

यह पढ़ें : Stock Market : बेस्ट मिडकैप स्टॉक, जल्द ही बरसेगा पैसा, इतना होगा टारगेट प्राइज

यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड (UPL) के स्टॉक पर निवेश संबंधित सलाह

पिछले एक महीने में 7 फीसदी नीचे गिरने वाले स्टॉक पर एक्सपर्ट की राय यह है की एक हप्ते या एक महीने में इस स्टॉक में 7 फीसदी की बढ़त होगी, 770 रूपये टारगेट प्राइज रखते हुए 707 रूपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह विषेशज्ञों द्वारा दी जा रही है.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment