Stock Market : 26 फीसदी बढ़ेगा यह शेयर

Stock Market Tips

Stock Market Tips

चूँकि यह जनवरी का महीना है मार्केट के लिहाज से बड़ा ही सुस्त महीना है पिछले 22 साल के आकड़ों के अनुसार जनवरी में मार्केट मामूली उतार चढ़ाव के साथ ट्रेड करता है वहीँ अधिकांश बार तो रेड जोन में जाकर बंद हुआ है. दिसम्बर का महीना हमेसा से मार्केट के लिए बढ़िया रहा है. मौजूदा स्थिति की बात करें तो निफ्टी में तेजी की कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज के Senior Technical and Derivative Analyst, Retail Research विनय राजानी का कहना है की Nifty 50 छोटे समय में 17800 से 18500 के भीतर ही ट्रेड करेगा, इस समय जिन शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी वे हैं पीएसयु बैंक, कंट्रक्शन, इंफ़्रा व मेटल शेयर, वहीँ एफएमसीजी शार्ट टर्म में सुस्त नजर आ रहा है.

नीचे 3 स्टॉक के बारे में बताया गया है जो 3 हफ्ते के अंदर बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं.

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी

भारत की दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी Hindustan Construction Company में तेजी नजर आ रहा है, डेली चार्ट पर नजर डालें तो यह हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है, साथ ही यह सभी इम्पोर्टेन्ट मूविंग एवरेज से ऊपर भाव पर है, Hindustan Construction Company के शेयर भाव वर्तमान में 21.45 पैसे के भाव पर ट्रेड कर रहा है जिसमे 24 से 27 रूपये का टारगेट प्राइज रखते हुए 18.90 रूपये का स्टॉप लॉस लगाया जा सकता है, इस तरह स्टॉक से 26% का रिटर्न बनाया जा सकता है.

बैंक आफ इण्डिया

Bank Of India के शेयर प्राइज वर्तमान में 93.30 रुपया है, मजह 2, 3 हफ्ते में इस स्टॉक से 11 फीसदी रिटर्न बनाया जा सकता है शानदार इक्विटी वेल्यू के कारण स्टॉक में काफी तेजी देखने को मिल रही है. बात करे इसके डेली और विकली चार्ट की तो हायर टॉप और हायर बॉटम बन रहा है, लिहाजा स्टॉक में तेजी देखने को मिलेगी 97 से 105 रूपये का टारगेट रखते हुए इस शेयर में 85 रूपये का स्टॉप लॉस लगाया जा सकता है.

नावा मिलिटेड

Nava Limited जोकि पावर जनरेशन सेकटर की कंपनी है 253.35 के भाव पर ट्रेड कर रहा है, डेली और वीकली चार्ट के अनुसार हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है 280 से 305 रूपये का टारगेट प्राइज रखते हुए 240 रूपये का स्टॉप लॉस इस स्टॉक पर लगाया जा सकता है. इस प्रकार 14 फीसदी का रिटर्न जनरेट किया जा सकता है.

यह पढ़ें : Multibagger Stock : 1400% का रिटर्न दिया है इस कंपनी ने, 1 लाख बन गए 15 लाख पिछले 3 सालों में 

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment