इन टॉप 10 म्यूचुअल फंड में करें निवेश

TOP 10 Mutual Fund 2023

TOP 10 Mutual Fund 2023

Mutual Fund Investment 2023 : क्या आप अभी भी असमंजस में हैं की कौन से फंड में निवेश करें, अगर आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से म्यूचुअल फंड के संबंध में पूछेंगें, तो जरुरी नहीं है की उनके द्वारा बताये गए प्लान आपके लिए वास्तव में सहीं हो.

यहाँ तक के आप ऑनलाइन सर्च करके जिन बड़ी वेबसाइट में जाते हैं वे भी आपको सहीं फंड के चुनाव में संतुष्ट नहीं कर पाते, क्योंकि वे शॉर्ट टर्म में बढ़िया प्रदर्शन करने वाली म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की लिस्ट आपके सामने रखते हैं. कई बार तो एक ही प्रकार के म्यूचुअल फंड की लिस्ट आपको थम्हा देते हैं.

देखिये आप अपने मेहनत से कमाए गए पैसे निवेश करने जा रहे हैं, ऐसा नहीं है की आपका पैसा डूब जायेगा, परन्तु जब स्मार्ट तरीके से निवेश करने बढ़िया रिटर्न कमाया जा सकता है, तो केवल नाम के पीछे ना भागें, कई लोग बढ़िया नाम, पिछले कुछ सालों के रिटर्न के आधार पर निवेश शुरू कर देते हैं, जोकि सहीं नहीं है.

एक बात याद रखे हर किसी की जरूरत खर्चे और लक्ष्य अलग-अलग होते हैं, इसलिए केवल दोस्तों में कहने पर ही फंड में निवेश शुरू ना कर दें, बल्कि पूरी जानकारी के साथ निर्णय लें.

यहाँ हमने Top 10 Mutual Fund की लिस्ट दी है, जिसमे इक्विटी सेक्टर एग्रेसिव हाइब्रिड, लार्ज कैप, मिड कैप, स्माल और फ्लेक्सी कैप शामिल है. नीचे हमने यह भी बताया हुआ है की आखिर ये फंड क्यों बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

  1. एक्सिस ब्लूचिप फंड
  2. एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड फंड
  3. मिराए एसेट हाइब्रिड इक्विटी फंड
  4. एसबी आई स्माल कैप फंड
  5. एक्सिस स्माल कैप फंड
  6. कोटक इमर्जिन इक्विटी फंड
  7. एक्सिस मिडकैप फंड
  8. यूटीआई फ्लेक्सी कैप फंड
  9. पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड
  10. मिराए एसिट फंड

यह पढ़ें : ऐसे करें म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट और रेगुलर प्लान में निवेश

ऊपर बताए म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए ध्यान रखने योग्य बातें

जो नए निवेशक इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं उसके लिए एग्रेसिव हाइब्रिड फंड बढ़िया है, इस फंड में 65 से 80 फीसदी इक्विटी में निवेश किया जाता है और 20 से 35 फीसदी डेट में, जोकि एक अच्छा मिश्रण है. यह कम वेलेटाइल है एग्रेसिव हाइब्रिड स्कीम कंजर्वेटिव इक्विटी निवेशक के लिए इन्वेस्टमेंट का सबसे अच्छा तरीका है. जो लम्बे समय के निवेश में बढ़िया रिटर्न देता है.

जो निवेश शेयर्स में निवेश करना चाहते हैं परन्तु एक सुरक्षित निवेश चाहते हैं उनके लिए लार्ज कैप फंड सबसे बढ़िया है. लार्ज कैप स्कीम के तहत टॉप 100 शेयरों में निवेश किया जाता है, मिड कैप और स्माल कैप फंड की तुलना में लार्ज कैप फंड कम जोखिमशील होता है.

जो निवेशक शेयर बाजार के निवेश में रूचि रखते हैं उनके लिए उनके लिए फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड बेस्ट है इसे डायवर्सिफाई इक्विटी स्कीम भी कहते हैं. इस फंड में मार्केट कैप और सेक्टर में निवेश किया जाता है. निवेशक इस फंड में निवेश करके किसी भी सेक्टर, शेयर्स की कैटेगरी में शीघ्रता से लाभ उठा सकता है.

एग्रेसिव इन्वेस्टर्स जो एक्स्ट्रा जोखिम वहन कर सकते हैं उनके लिए स्माल कैप और मिड कैप स्कीमें ठीक है. स्माल कैप स्कीम में छोटे-छोटे कंपनियों में निवेश किया जाता है, जिनमे ग्रोथ की पूरी संभावना है लिहाजा रिटर्न भी अधिक है, परन्तु इसमें हाई रिस्क भी शामिल है. वहीँ मिड कैप फंड मिड साइज के कंपनियों में निवेश करता है, इसमें स्माल की तुलना में रिस्क कम होता है. और रिटर्न भी

याद रखें अगर आप म्यूचुअल फंड निवेश के मामले में बिल्कुल नए हैं तो तो म्यूचुअल फंड सलाहकार की राय अवश्य लें, म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment