Stock Market : बेस्ट मिडकैप स्टॉक, जल्द ही बरसेगा पैसा, इतना होगा टारगेट प्राइज

Share Market : मिडकैप स्टॉक में बढ़िया उछाल की पूरी-पूरी सम्भावना है, बजट से पहले इन शेयरों में निवेश आपको भारी रिटर्न दिला सकता है, कई सेगमेंट में इसका असर अभी से ही दिखना शुरू हो गया है, जिसमे Sugar, Fertilizers, Infra, Cement इत्यादि सेक्टर शामिल है.

यहाँ एक्सपर्ट द्वारा सुझाये गए मिडकैप के 6 शेयर्स दिए गए हैं, जिसमे निवेश किया जा सकता है, चलिए जानते हैं की इन शेयर्स में कितने का स्टॉप लॉस और कितना टारगेट प्राइज रखना होगा

संदीप जैन के 3 Midcap Stocks जिनमे लॉन्ग टर्म व शार्ट टर्म के लिए निवेश किया जा सकता है.

KM Sugar Mills Ltd

29.40 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहे केएम शुगर मिल्स के शेयर भाव में बजट से पहले उछाल आने की पूरी-पूरी सम्भावना है, जिसका हलचल कुछ समय पहले ही देखने को मिल चूका है, 35 से 37 रूपये टारगेट प्राइज रखकर इस स्टॉक को ख़रीदा जा सकता है.

यह पढ़ें : Multibagger Stock : 1400% का रिटर्न दिया है इस कंपनी ने, 1 लाख बन गए 15 लाख पिछले 3 सालों में 

Heidelberg Cement

बजट से पहले सीमेंट सेकटर में भी काफी हलचल देखने को मिल सकती है, जबरजस्त फंडामेंटल वाली सीमेंट कंपनी Heidelberg Cement की ग्रोथ काफी बढ़िया है, इस कंपनी के रिटर्न, और डिविडेंट यील्ड बहुत बढ़िया है 189 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहे इस कंपनी के शेयर्स को 225 से 230 रूपये का टारगेट प्राइज रखते हुए ख़रीदा जा सकता है, बात करें स्टॉप लॉस की तो 170 रूपये रखना होगा.

Sasken Tech

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की इस कंपनी में पिछले 1 महीने से लगातार गिरावट दर्ज हो रहा है वर्तमान में 880 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहे इस कंपनी के शेयर भाव 1030 से 1050 टारगेट प्राइज तक जाने की उम्मीद है.

हिमांशु गुप्ता के 3 Midcap Stocks लॉन्ग टर्म और शार्ट टर्म में दिलाएंगे मुनाफा

National Fertilizers

फर्टिलाइजर सेक्टर की कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स में बजट से पहले बढ़िया ग्रोथ की सम्भावना है. शार्ट टर्म के लिए यह स्टॉक बढ़िया है लॉन्ग टर्म के निवेश के लिए भी इससे बढ़िया रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है. 73.25 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहे इस स्टॉक में 100 रूपये का टारगेट प्राइज रखा जा सकता है, वहीँ इसपे 68 रूपये का स्टॉप लॉस रखना होगा .

यह पढ़ें : Multibagger Stocks 2023 : 100 रूपये के नीचे भाव वाले टॉप मल्टीबैगर स्टॉक से शुरू करें निवेश

TD Power Systems

टीडी पावर सिस्टम्स कंपनी के शेयर वर्तमान में 148.10 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं, पिछले 5 सालों में कंपनी के CAGR 76 फीसदी रहे हैं, यह एक कमाल का प्रदर्शन करने वाली डेट फ्री कंपनी है, 115 रूपये का स्टॉप लॉस लगाते हुए 180 से 200 रूपये का टारगेट प्राइज रखा जा सकता है.

NCC Ltd

नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के शेयर में पिछले कुछ दिनों से बढ़िया उछाल देखने को मिल रहे हैं. 93.60 के भाव वाले इस शेयर में लम्बे समय के लिए निवेश किया जा सकता है एक्सपर्ट का मानना है की 100 रूपये के टारगेट प्राइज को हिट करते हुए 150 से 180 का दूसरा टारगेट प्राइज रखा जा सकता है. बात करें स्टॉप लॉस की तो 70 रूपये रखना होगा.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment