Mutual Fund Tips: नए म्यूचुअल फंड निवेशक, निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्यान ! कैटेगरी जानकर करें निवेश

Mutual Fund Tips : आंकड़ों के अनुसार कोरोना काल के बाद म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट की संख्या तेजी से बढ़ी है. लोग तेजी से जागरूक हुए हैं. और निवेश विकल्प के रूप में म्यूचुअल फंड को सबसे बढ़िया जरिया मान रहे हैं. हालांकि ऐसा है भी.

इस बढ़ती महगाई से आगे निकलने की क्षमता किसी में है तो वह है म्यूचुअल फंड. Share Market में हजारों तरह की कम्पनियाँ है और उन कंपनियों के हजारों तरह के म्यूचुअल फंड ऐसे में आपके लिए कौन सा फंड सहीं हो सकता है यह जानना जरुरी है.

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें

Mutual Fund SIP: सीप के माध्यम से गरीब से गरीब व्यक्ति म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकता है. यही कारण है की म्यूचुअल फंड तेजी से पॉपुलर हो रहा है. म्यूचुअल फंड के माध्यम से गोल्ड और कमोडिटी में भी इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है. ऐसे कई कारण है जो म्यूचुअल फंड को एक Best Investment Fund बनाता है.

परन्तु म्यूचुअल फंड के हजारों विकल्पों में से आपके लिए क्या सहीं होगा यह जानना जरुरी है. निवेश से पहले कुछ आवश्यक बातें आपको क्लियर होनी चाहिए जैसे –

यह पढ़ें : Mutual fund tips: खराब म्यूचुअल फंड निवेश से बचें, कैसे सही फंड का चुनाव करें?

  • कितना समय के लिए निवेश करना है
  • निवेश का लक्ष्य क्या है
  • कितना निवेश करना है

हर प्रकार के निवेश के लिए Mutual Fund में विकल्प मौजूद है. जैसे अगर आप कम समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो डेट फंड और लिक्विड फंड सबसे बढ़िया Option है वही अगर आप लम्बे समय के निवेश में रूचि रखते हैं तो इक्विटी फंड के माध्यम से भारी रिटर्न बना सकते हैं.

Mutual Fund Tips

1. जोखिम के आधार पर म्यूचुअल फंड का चुनाव –

म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले अपने जोखिम क्षमता को जानना आवश्यक है अगर आप अधिक रिस्क ले सकते हैं तो स्माल कैप, इक्विटी फंड्स का चुनाव कर सकते हैं वही आप अधिक रिस्क नहीं लेना चाहते तो मल्टी कैप चुने, अगर आप किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते तो डेट फंड सबसे बढ़िया है हालांकि जोखिम बढ़ने के आधार पर रिटर्न भी बढ़ता है.

2. फंड हॉउस के बारे में पूरी जानकरी लें –

किसी भी म्यूचुअल फंड में इंवेटमेंट से पहले उस फंड हॉउस के बारे में पूरी तरह जानकारी प्राप्त करें, जैसे फंड हॉउस कितना साल पुराना है. फंड मैनेजर को कितने साल का अनुभव है. फंड हॉउस का परफॉर्मेस कैसा है. कौन-कौन सी और किस तरह की कंपनियों में पैसा लगाया जाता है.

फंड को लोगों की क्या प्रतिक्रिया मिली है (रेटिंग) साथ ही दूसरे फंड के सामने कम्पेयर करें की आखिर क्या खासियत है इस फंड में , इत्यादि.

यह पढ़ें : Mutual Fund: महज 10 रूपये का म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट बना देगा आपको करोड़पति, जानिए पूरा प्रोसेस

3. फंड का अब तक का रिकार्ड कैसा है –

फंड का पिछला रिकार्ड यह बताता है की फंड ने कैसा परफॉर्म किया, हालांकि इससे यह तय नहीं होता की फंड आगे भी इसी तरह का परफॉर्म करेगा, परन्तु इससे अनुभव लिया जा सकता है.

इसके अलावा लोगों द्वारा फंड को दी गयी रेटिंग, फंड का ऐसे जगह में निवेश जो भविष्य के लिए फायदेमंद शाबित हो, इत्यादि चीजें फंड को और उसके रिकार्ड को बेहतर बनाती है.

यह पढ़ें Mutual Fund SIP: क्या होगा अगर मासिक म्यूचुअल फंड सीप का क्रम टूट जाता है?

4. टैक्स की जानकारी आवश्यक है –

अगर आप आँख मूंदकर किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करते है तो यह सरासर बेवकूफी है. इस तरह के निवेश से ऐसा नहीं है की इससे आप रिटर्न प्राप्त नहीं कर पायेगें, परन्तु सहीं फंड के चुनाव से आप बेहतर से भी बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.

म्यूचुअल फंड निवेश से पहले फंड के बारे में इन बातों को अवश्य जानें – एंट्री और एक्जिट लोड, एसेट मैनेजमेंट चार्ज, एक्सपेंस रेश्यो. एसेट मैनेजमेंट चार्ज और एक्सपेंस रेश्यो जैसे खर्चों को आवश्यक रूप से ध्यान दे. इस सभी खर्चों से वजह से आप एक बेहतर रिटर्न से चूक सकते हैं.

आमतौर पर 1.5% तक का एक्सपेंस रेसियों सहीं माना जाता है. इससे अधिक एक्सपेंस रेसियों वाले फंड के चुनाव से बचें

अस्वीकरण

(MoneyTime.co.in किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें, ब्लॉग पोस्ट का उद्देश्य केवल जानकारियों को साँझा करना है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment