Mutual Fund Tips: अगर आप म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट में रूचि रखते है तब आप म्यूचुअल फंड के Power को जरूर जानते होंगें, अगर आप Mutual Fund के विषय में ज्यादा जानकारी नहीं रखते तो चिता करने की कोई बात नहीं हम आपको बताएंगें की कैसे आप 10 रूपये के निवेश से 1 करोड़ कमा सकते हैं.
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |
Mutual Fund Investment: लोगों के बीच म्यूचुअल फंड स्कीम तेजी से प्रचलित होता जा रहा है. अधिक से अधिक लोग इसमें रूचि ले रहे हैं. इसमें कोई दोराय नहीं है. कि बीते कुछ सालों में म्यूचुअल फंड ने बम्पर रिटर्न दिया है.
लोग निवेश के परम्परागत तरीके जैसे फिक्स डिपाजिट, आरडी इत्यादि के बजाय म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट में रूचि ले रहे हैं. म्यूचुअल फंड निवेश लोगों को इसलिए भी काफी पसंद है क्योंकि इसमें आप सीप के माध्यम से छोटे से छोटे अमाउंट से निवेश शुरू कर सकते हैं.
इस निवेश के माध्यम से 18% तक का रिटर्न प्राप्त किया जाता है. हालांकि म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट जोखिमों से भरा हुआ है. परन्तु हाई रिस्क के साथ हाई रिटर्न कमाने के बेस्ट तरीका है.
रोजाना 10 रूपये की बचत करें

अगर आप एफडी या सेविंग में अपने पैसे डालते हैं. तब आप इस महगाई के ज़माने में अपने पैसे को स्थिर रख रहे हैं क्योंकि जिस गति से आपका पैसा बढ़ेगा, उस गति से महगाई भी, अगर आपको महगाई से आगे निकलना है और निवेश के माध्यम से पैसे बनाना है तब आपको म्यूचुअल फंड निवेश जरूर करना चाहिए,
अगर आप रोजाना महज 10 रूपये की बचत करते है और उसे SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश कर देते हैं. 35 साल बाद आप एक करोड़ से भी ज्यादा के मालिक होंगें
म्यूचुअल फंड निवेश पर रिटर्न
जैसा की आप जानते हैं बीते कुछ सालों में म्यूचुअल फंड लगातार बेहतर परफॉर्मेस कर रहा है, इसने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है. म्यूचुअल फंड एवरेज रिटर्न की बात करें तो यह सालाना 12% से लेकर 25% का रहा है.
ऐसे में अगर आप डेली के बचाये हुए 10 रूपये को महीने की आखिर में SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड में डालते हैं (SIP 100 रूपये से शुरू किया जा सकता है) लगभग 35 साल तक निवेश के बाद आप 10 करोड़ रूपये का रिटर्न प्राप्त कर पायेंगें.
म्यूचुअल फंड सहीं क्यों है
सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान अर्थात (SIP) के माध्यम से गरीब से गरीब परिवार म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकता है. साथ ही म्यूचुअल फंड में निवेश करना बहुत आसान है.
SEBI द्वारा रजिस्टर्ड AMFI द्वारा म्यूचुअल फंड का संचालन किया जाता है. जो पूरी तरह सिक्योर है. रिटर्न के मामले में म्यूचुअल फंड में कई सारे Option है. आप कम हाई रिस्क और हाई रिटर्न के साथ निवेश कर सकते हैं या कम रिस्क के साथ कम रिटर्न पर भी
चूँकि म्यूचुअल फंड में लगे पैसे अलग-अलग कम्पपनियों में लगाए जाते हैं. इसलिए कंपनियों के परफॉर्मेस के साथ बढ़ते रहते हैं. अगर किसी एक कंपनी का परफॉर्मेस ख़राब होता है तो दूसरे कंपनी से रिकवर हो जाता है, इस प्रकार म्यूचुअल फंड से बेहतर रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है.
🔥 Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Telegram Group | यहाँ क्लिक करें |
🔥 Facebook Group | यहाँ क्लिक करें |
संबंधित आर्टिकल
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025
- Mutual Fund: म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में अपनाएं डायवर्सिफाई रणनीति, होगा भारी मुनाफा