IPO : पैसा रखें तैयार आज से शुरू कर सकते हैं इस आईपीओ में निवेश

Stock Market : उन निवेशकों के लिए यह एक ख़ुशख़बरी है जो आईपीओ (Initial public offering) के जरिये निवेश करके तगड़ी कमाई करना चाहते हैं, क्योंकि आज 13 मार्च 2023 को ग्लोबल सर्फेस लिमिटेड (Global surfaces limited) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है, जो 15 मार्च 2023 तक खुला रहेगा.

जो निवेशक इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं उनके लिए 3 दिन का समय मौजूद है, आपको बता दें की ग्लोबल सर्फेस लिमिटेड (Global surfaces limited) को ग्रे मार्केट में काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ग्लोबल सर्फेस लिमिटेड का ग्रे मार्केट प्रीमियम क्या है

मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार ग्लोबल सर्फेस लिमिटेड कंपनी 45 रुपये की प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है, अगर लिस्टिंग दिनांक तक यह स्थिति बरकरार रहती है तो कंपनी के शेयर भाव 185 रुपये तक जा सकते हैं, वहीं हम कंपनी द्वारा तय की गई आईपीओ लिस्टिंग प्राइज की बात करें तो 133 रुपये से 140 रुपये तय किया गया है.

कैसा रहा है कंपनी का रेवेन्यू और परफॉर्मेंस

अंतिम वित्त वर्ष 31 मार्च 2022 में Global surfaces limited कंपनी ने 198 करोड़ रुपये का टोटल रेवेन्यू जनरेट किया था जिसमे जीएसटी काटने के बाद 35 करोड़ रुपया सुद्ध मुनाफा था, वही इस साल के पहली छमाही में कंपनी ने 99 करोड़ का मुनाफा बुक किया. आपको बता दें की कंपनी आईपीओ के माध्यम से 155 करोड़ रुपये की पूंजी मार्केट से उठाना चाहती है.

यह पढ़ें : Dividend Stock : क्या आपके पास है इन 5 कंपनियों के शेयर, देने जा रही है डिविडेंड, देखें डिविडेंड डेट

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment