Dividend Stock : क्या आपके पास है इन 5 कंपनियों के शेयर, देने जा रही है डिविडेंड, देखें डिविडेंड डेट

Dividend : शेयर बाजार निवेशकों के लिए कई तरह से मुनाफा बनाने का जरिया है, कंपनियों के स्टॉक्स को होल्ड करने से एक फायदा यह भी होता है कि जब कम्पनियाँ मुनाफा कमाती है, तो कुछ लाभांश शेयर धारकों के खाते में भी दिए जाते हैं, इस सप्ताह 5 कंपनियों ने डिविडेंड का एलान किया है, चलिए जानते हैं कौन सी है वह कम्पनियाँ और किस डेट में एक्स डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेगी.

CG Power and Industrial Solutions

सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयर वर्तमान में स्टॉक एक्सचेंज पर 196 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है, कंपनी ने योग्य निवेशकों को 1.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है, जिसका रिकार्ड डेट 15 मार्च 2023 तय किया गया है.

Allcargo Logistics Limited

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स लिमिटेड जोकि एक स्माल कैप कंपनी है इसके शेयर भाव वर्तमान में 378.80 रुपये के स्तर पर है यह कंपनी 3.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने जा रही है जिसका रिकार्ड डेट 15 मार्च 2023 तय है.

Sbi Life Insurance Company Ltd

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड अपने निवेशकों को 2.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने जा रही है, 6 अप्रैल 2023 तक निवेशकों के खाते में पैसे डाल दिए जायेंगें.

Taparia Tools

टापरिया टूल्स जोकि एक Small Cap कंपनी है, योग्य शेयर धारकों को 77.70 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है जिसके लिए 16 मार्च 2023 की तारीख तय किया गया है.

Nettlinx Ltd

Nettlinx Ltd यह एक इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है जो 0.40 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड अपने निवेशकों को देने जा रही है, जिसका रिकार्ड डेट 17 मार्च 2023 को तय किया गया है.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
4/5 - (1 vote)

Leave a Comment