Tax Saving Fund : यह म्यूचुअल फंड स्कीम टैक्स बचाने के साथ-साथ, देगा तगड़ा रिटर्न

Tax Saving Mutual Fund : इनकम बढ़ने के साथ-साथ टैक्स के दायरे भी बढ़ जाते हैं, वैसे तो हाल ही में पेश हुई बजट Income Tax के मामले में काफी राहत देते हैं, अब से 7 लाख रूपये की कमाई पर कोई भी टैक्स देय नहीं होगा.

वैसे तो टैक्स बचाने के कई तरीके हैं, परन्तु आप चाहे तो म्यूचुअल फंड निवेश के साथ भी टैक्स बचा सकते हैं, साथ ही बढ़िया रिटर्न भी उत्पन्न कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन सी है वह म्यूचुअल फंड स्कीम जिसमे निवेश कर आप Tax बचा सकते हैं.

Tax Saving Schemes

जैसा की हमने बताया, ऐसे कई सारे इन्वेस्टमेंट स्कीम हैं जिसमे इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स में बेनिफिट प्राप्त किया जा सकता है. इन स्कीमों में ज्यादातर 5 साल का लॉक इन अवधि होता है, इससे पहले आप पैसे नहीं निकाल सकते, ELSS Tax Saving Mutual Fund 3 साल के लॉक इस पीरियड के साथ आता है, इसमें फिक्स रिटर्न नहीं मिलता, परन्तु लम्बे समय के निवेश में बढ़िया रिटर्न जनरेट किया जा सकता है.

ELSS क्या है

दरअसल ELSS म्यूचुअल फंड का एक प्रकार है जिसमे निवेश के तहत इनकम टैक्स अधिनियम 80C के तहत टेक्स में बेनिफिट मिलता है. इस स्कीम से आप फाइनेंशियल ईयर में 1.50 लाख रूपये तक इनकम टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं.

ELSS के बारे में अधिक जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें : ELSS क्या है? | ELSS टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड

Top ELSS टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड्स

  • Quant Tax Plan
  • Canara Robeco Equity Tax Saver Fund
  • Mirae Asset Tax Saver Fund
  • Bank of India Tax Advantage Fund
  • IDFC Tax Advantage (ELSS) Fund

यह पढ़ें : Mutual Fund : ऐसे करें म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट और रेगुलर प्लान में निवेश

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
1/5 - (1 vote)

Leave a Comment