Global Mutual Fund : ग्लोबल म्यूचुअल फंड में निवेश से होगी तगड़ी कमाई, अधिक रिटर्न के साथ डायवर्सीफाई का फायदा

Global Mutual Fund: म्यूचुअल फंड निवेश की तादात दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, बहुत कम समय में म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट ने लोगों के बीच अच्छा मुकाम बना लिया है. ऐसे सैकड़ों कारण है जिसके वजह से म्यूचुअल फंड निवेश लोगों को खूब पसंद आता है. यहाँ हर प्रकार के लोगों के लिए निवेश विकल्प मौजूद है.

हम अपने पैसे को कहीं इनवेस्ट करते है, तो सबसे अहम बात जिसमे हम ज्यादा रूचि लेते हैं वह है कितना रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है. या कम समय में अच्छा पैसा बनाया जा सकता है, रिस्क कितना है, कितना भरोसा किया जा सकता है, आपके इन सभी सवालों पे म्यूचुअल फंड पूरी तरह खरा उतरता है.

ग्लोबल म्यूचुअल फंड क्या है?

ग्लोबल म्यूचुअल फंड का तात्पर्य है उस फंड से है जिसमे अंतर्राष्ट्रीय रूप से निवेश किया जा सकता है. कई ऐसी कम्पनिया है जो एक देश के साथ-साथ कई अन्य देशों में फैली हुई है इस कंपंनियों में Mutual Fund कस Investment ग्लोबल म्यूचुअल फंड निवेश कहलाता है और यही Global Mutual Fund है.

ग्लोबल म्यूचुअल फंड Vs इंटरनेशनल फंड

अक्सर लोग ग्लोबल म्यूचुअल फंड और इंटरनेशनल फंड को एक सामान समझने की गलती कर बैठते हैं, ग्लोबल फंड और इंटरनेशनल फंड दोनों अलग होते हैं.

  • इंटरनेशनल फंड में आप उन देशों के फंड में पैसा लगाते हैं जहाँ आप निवास नहीं कर रहे हैं, सीधे शब्दों में दूसरे देशों के Mutual fund में निवेश करना इंटरनेशनल फंड कहलाता है.
  • ग्लोबल फंड इस फंड में आप अपने देश के अलावा दूसरे देश में स्थित कंपनी के फंड में पैसे लगाते हैं Global Fund कहलाता है.

ग्लोबल म्यूचुअल फंड के फायदे

चूँकि इस फंड में लगाए गए पैसे ऐसी कंपनियों में लगी है जो कई अन्य देशों में स्थापित है. ग्रोथ का मौका अधिक होता है. लम्बे समय के निवेश में ग्लोबल फंड से बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है.

गलोबल म्यूचुअल फंड की कुछ खास बातें

  • डायवर्सीफाई
  • अधिक रिटर्न
  • अधिक रिस्क
  • मल्टिनैशनल कंपनी से फायदा
  • निवेश अवधि

इंटरनेशनल फंड में पैसे बड़ी-बड़ी कम्पनियो जैसे Facebook, Amazon, apple, tesla इत्यादि में लगाए जाते हैं, इसका वर्चस्व कई देशों में है, लिहाजा यह निवेश भारी रिटर्न प्रदान करता है. International Mutual Fund Schemes की बात करें तो यहाँ अपने पैसे को 5 सालों में 3 गुना तक बढ़ाया जा सकता है. ग्लोबल फंड भी ठीक इसी प्रकार बेहतरीन रिटर्न उत्पन्न करता है.

ग्लोबल फंड के उदाहरण – SBI Magnum Global Fund

ग्लोबल फंड से जुड़े किसी भी प्रकार के सवाल कमेंट के माध्यम से हमसे पूछें

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (2 votes)

Leave a Comment