Share Market : 4 स्टॉक जो करा सकते हैं मोटी कमाई, टिका के रखें इनपर नजर

Hot Stock : बीते शुक्रवार कारोबारी दिवश पर बाजार ने बढ़िया प्रदर्शन किया, बाजार तेजी के साथ हरे सिग्नल पर बंद हुआ, Nifty ने 1.57 फीसदी की तेजी दिखाई, वहीं Sensex भी 1.53 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ, Nifty PSU bank का हाल भी बढ़िया रहा और 5.40 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली, बात करें Nifty Metal और Nifty bank की तो इनमे भी तेजी रही दोनों 3.55% और 2.13% बढ़त के साथ बंद हुए.

इस हफ्ते बाजार से तगड़ी कमाई करने के लिए नीचे बताये 4 स्टॉक पर नजर रख सकते हैं जिन्हे Hedget के फाउंडर राहुल घोस और Arihant Capital जोकि एक स्टॉक ब्रोकर कंपनी है के Senior technical analysis रतनेश गोयल द्वारा सुझाया गया है.

Reliance Industries Ltd

2,382 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे रिलांयस कंपनी के शेयर में कम समय में बढ़िया तेजी के संकेत मिल रहे हैं. एक्सपर्ट की राय में 2495 रुपये का टारगेट प्राइज रखते हुए इस स्टॉक में निवेश किया जा सकता है. पिछले एक महीने में रिलांयस के शेयरों का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है.

Canara Bank Ltd

बीते कारोबारी दिवश में केनरा बैंक के शेयर्स ने 5.20 फीसदी की तेजी दिखाई है, अगले 4, 6 महीनों में इस स्टॉक पर तेजी बन सकती है, 305 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे इस स्टॉक को 320 रुपये का टारगेट प्राइज रखते हुए ख़रीदा जा सकता है.

Hariom Pipe Industries Ltd

हरीओम पाइप के शेयर ने बीते शुक्रवार 8 फीसदी की जबरजस्त तेजी दिखाई है, 550 रुपये का टारगेट प्राइज रखते हुए इस शेयर को खरीदने की सलाह एक्सपर्ट द्वारा दिया जा रहा है, बात करें स्टॉप लॉस की तो 360 रुपये रखा जा सकता है.

TD Power Systems Ltd

TD Power के शेयर ने भी बीते कारोबारी दिवश पर जबरजस्त प्रदर्शन किया है इस स्टॉक में शुक्रवार को 8.36 फीसदी की उछाल दर्ज हुई, एक्सपर्ट शेयर को 190 रुपये के टारगेट प्राइज में खरीदने की सलाह दे रहे हैं, वही इस शेयर में 135 रुपये का स्टॉप लॉस लगाना होगा.

यह पढ़ें :

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment