Stock Market : 100 रुपये से भी कम के इस शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, आगे और आएगी तेजी

Multibagger Stock : अधिकांश निवेशक ऐसे स्टॉक की तलाश में रहते हैं जो कम दाम में प्राप्त हो जाये और तगड़ा रिटर्न दे सके, हालांकि कुछ ही स्टॉक ऐसे होते हैं जो कम प्राइज में बढ़िया रिटर्न दें, ऐसा ही एक स्टॉक है Samvardhana Motherson का जोकि एक Automotive industry company कंपनी है.

लम्बे समय तक निवेशित रहने वाले निवेशकों को इस कंपनी ने 50 हजार रुपये से भी कम के निवेश में करोड़पति बना दिया है, वर्तमान में स्टॉक एक्सचेंज पर 82.10 रुपये के स्तर से ट्रेड कर रहे संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर आगे और तेजी दिखाने वाला है.

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयरों में इसलिए आएगी तेजी

दरअसल कंपनी ने SAS Autosystemtechnik GmbH की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है, यह सौदा 4764.61 करोड़ रुपये में तय हुआ है, आपको बता दें की SAS Autosystemtechnik GmbH कारों की कॉकपिट मॉड्यूल एसेंबली मुहैया कराती है, जिसना कारोबार कई देशों में फैला हुआ है.

लगभग 12 देशों में कंपनी अपना कारोबार और आफिस संचालित करती है, जिसमे लगभग 5000 एम्प्लॉय कार्यरत हैं, बात करें कंपनी की रेवेन्यू की तो कंपनी सबसे अधिक कमाई अपने इलेक्ट्रिक कारों से करती है, जिसका भविष्य में बहुत ज्यादा स्कोप है.

कंपनी अपने विस्तार के लिए पूरी तरह तैयारी कर रही है और जल्द ही, कूलिंग मॉड्यूल, फ्रंट एड मॉड्यूल, लॉजिस्टिक संबंधित इत्यादि सेवाएं भी प्रदान कर पायेगी.

यह पढ़ें : Stock Market : AC बनाने वाली कंपनी के शेयर्स ने मचाया हड़कंप, हो रही ताबड़तोड़ खरीददारी

49,000 के निवेश को बनाया 1 करोड़

फरवरी 2002 में संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल कंपनी के शेयर 0.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था, उस समय अगर किसी निवेशक ने कंपनी के शेयर में 49 हजार रुपये लागए होंगें, उनका पैसा आज की तारीख में 1 करोड़ रुपये से ऊपर हो गया होगा, दरअसल स्टॉक में लागए गए 49 हजार रुपये की वेल्यू 205 गुना तक बढ़ी है.

हालांकि वर्तमान में यह स्टॉक अपने एक साल हाई से 23 प्रतिशत तक नीचे गिर चूका है.

110 रुपये के टारगेट पर ख़रीदा जा सकता है कंपनी का शेयर

अपने एक साल High 106 रुपये और एक साल लो 61.85 रुपये तक पहुंचने वाले इस शेयर को घरेलु ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज के द्वारा 110 रुपये के टारगेट प्राइज में खरीदने की सलाह दी जा रही है.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

2 thoughts on “Stock Market : 100 रुपये से भी कम के इस शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, आगे और आएगी तेजी”

Leave a Comment