SMY Interest Rate : सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 से लेकर 5000 प्रति महीने निवेश पर कितना ब्याज मिलता है

Sukanya Samriddhi Yojana interest rate 2023 calculator

Sukanya Samriddhi Yojana interest rate 2023

सरकार द्वारा महिलाओं के संरक्षण के लिए कई सारे कदम उठायें जाते हैं, इन्ही में से एक है “बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना” इसी के अंतर्गत बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) लाया गया, जिसके तहत वे भारतीय नागरिक जिनकी बेटियों की उम्र 10 वर्ष से कम है निवेश कर सकता है. सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश से 7.6 फीसदी का ब्याज मिलता है.

इस योजना में निवेश की राशि मिनिमम 250 रूपये और अधिकतम 1.50 लाख रूपये होती है, योजना के तहत 15 सालों तक कंट्रीब्यूशन करना होता है और 21 साल में यह निवेश मैच्योर हो जाती है.

अगर आप अपनी बेटी की भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो किसी भी पोस्ट ऑफिस या सरकारी बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हैं अगर आप साल 2023 में इस योजना में निवेश शुरू करते हैं तब यह 21 सालों बाद यानि 2044 में मैच्योर हो जाएगी, अगर आप जानना चाहते हैं की सुकन्या समृद्धि योजना के तहत किया गया 1000, 2000, 3000 और 5000 रूपये का निवेश आपको कितना रिटर्न देगा तो इस लेख पर बने रहें.

1000 रूपये के निवेश पर सुकन्या समृद्धि योजना से लाभ

अगर आप इस योजना में प्रत्येक महीने 1000 रूपये का निवेश करते हैं तो एक साल में 12000 रूपये निवेश कर लेंगें अगर Sukanya Samriddhi Yojana calculator में गणना करें तो 15 साल में आप 1,80,000 रूपये का निवेश कर लेंगें, जिसमे 3,29,212 रूपये ब्याज होगा और आपकी टोटल मैच्योरिटी राशि 5,09,212 रूपये होगी

2000 रूपये के निवेश में कितना ब्याज मिलेगा

अगर 2000 रूपये का मासिक निवेश किया जाता है तो 1 साल में यह राशि 24000 रूपये हो जाएगी वहीँ 15 साल में कुल निवेश राशि 3,60,000 रूपये हो जाएगी जिसमे 6,58,425 रूपये ब्याज प्राप्त होंगे, मैच्योरिटी के बाद आपकी कुल राशि 10,18,425 रूपये हो जाएगी.

3000 रूपये के मासिक निवेश पर कितना लाभ मिलेगा

अगर आप प्रत्येक महीने 300 रूपये सुकन्या समृद्धि योजना खाते में जमा करते हैं तो 1 वर्ष में 36,000 रूपये जमा कर लेंगें, वहीँ आप कुल निवेश राशि 5,40,000 रूपये हो जायेगा, इस राशि पर आपको 9,87,637 रूपये का ब्याज मिलेगा, निवेश राशि और ब्याज मिलाकर मैच्योरिटी पर आपको 15,27,637 रूपये प्राप्त होंगें.

4000 रूपये के मासिक निवेश पर लाभ

अगर आप प्रत्येक महीने 4000 रूपये का निवेश करते हैं तो आपकी निवेश टोटल निवेश राशि 15 सालों में 7,20,000 रूपये होगी, इस राशि पर आपको 13,16,850 रूपये ब्याज प्राप्त होंगें. जो मैच्योरिटी पर आपको टोटल 20,36,850 रूपये होकर मिलेंगें.

5000 रूपये के निवेश पर मिलने वाला लाभ

अगर आप प्रत्येक महीने 5000 रूपये Sukanya Samriddhi Yojana में Invest करते हैं तो साल में 60,000 रूपये निवेश कर लेंगें 15 सालों बाद निवेश की गयी राशि 9,00,000 रूपये होगी, वहीँ ब्याज की राशि 16,46,062 रूपये हो जाएगी, इस प्रकार आप मैच्योरिटी के समय 25,46,062 रूपये का अच्छा खासा अमाउंट अपनी बेटी के लिए जोड़ पायेंगें

यह पढ़ें : Investment Tips: ऐसे बनायें पैसे से पैसा

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

1 thought on “SMY Interest Rate : सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 से लेकर 5000 प्रति महीने निवेश पर कितना ब्याज मिलता है”

Leave a Comment