केमिकल कंपनी के इस शेयर का कमाल, 5500 फीसदी का उछाल, निवेशक हुए मालामाल

लंबे समय में SRF Limited Share ने अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है. बीते 10 सालों में इस कंपनी ने 5500 फीसदी से अधिक तक का रिटर्न दिया है. आज की डेट में यह शेयर 2292 रूपये के प्राइस के साथ Market में ट्रेंड कर रहा है. इस शेयर ने अपना हाई प्राइस 19 सितंबर 2022 को टच किया था तब इस शेयर की कीमत 2864.35 रूपये तक जा पहुंची थी.

कंपनी क्या कार्य करती है –

एसआरएफ लिमिटेड एक केमिकल बेस्ड मल्टी बिजनेस यूनिट है जिसकी स्थापना आज से लगभग 52 साल पहले 1970 में हुई थी, फ्लोरोकेमिकल्स, स्पेशलिटी केमिकल्स, पैकेजिंग फिल्म्स, टेक्निकल टेक्सटाइल्स और कोटेड और लैमिनेटेड फैब्रिक्स आदि तरह के बिजनेस कंपनी के बिजनेस पोर्टफोलियो में शामिल है. अपने पिछले 10 सालों के अंतराल में कंपनी ने 5500% तक का रिटर्न दिया है.

टार्गेट प्राइस पर खरीद

एसआरएफ को 3135 रुपए के टारगेट प्राइस के लिए CITI ने ‘बाय’ कॉल दिया है. कंपनी ने अभी तक अपने कैमिकल व्यवसाय के विस्तार को सही तरीके से जारी रखा हुआ है. हालांकि पैकेजिंग फिल्मों के ग्रास प्रदर्शन में कुछ हद तक जवाब देखने को मिल सकता है. केमिकल स्पेस के चुनिंदा शेयरों पर B&K Securities बुलिश है.

वर्तमान में क्या है स्टॉक का हाल

तारीख 22 दिसंबर 2022 की शाम को SRF का शेयर 2292 की कीमत स्तर पर बंद हुआ है. बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप 22 दिसंबर की सुबह 10:30 पर गिरकर 68,002.82 करोड़ रुपये पर आ गया था, साथ ही अगर आप इस कंपनी के पिछले 1 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो आपको जानने को मिलेगा की इस स्टॉक ने 10% से अधिक का रिटर्न दिया है और पिछले 6 महीनो में स्टॉक 7% तक ऊपर चढ़ा है.

अन्य पढ़ेंBest Stock for Long Term: शेयर बाजार में कोरोना की वजह से भारी गिरावट, इन तीन शेयर को खरीद सकते है सस्ते में 

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment