Mutual Fund : 2023 में SIP के लिए 5 Star बेस्ट म्यूचुअल फंड

Five star rating mutual funds in 2023

जैसे-जैसे म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे फंड हॉउस भी बढ़ रहे हैं ऐसे में किस म्यूचुअल फंड में निवेश करें, इसका चुनाव बहुत मुश्किल हो गया है, Mutual Fund के विषय में ऐसा है जिन फंड्स पर हम नजर डालें उनमे कुछ कमियां और कुछ फायदे नजर आ जाते हैं, परन्तु हम सभी Funds पर तो निवेश नहीं कर सकते.

अगर आप 2023 के लिए Best Mutual Fund की तलाश में हैं तो हम आपकी यह तलाश पूरी करने वाले हैं. दरअसल बेहतरीन फंड का चुनाव फंड के बेहतर रिटर्न, परफॉर्मेंस, लोगों द्वारा दिए गए प्रतिक्रियाओं और रेटिंग से पता लगाया जा सकता है, Five star rating mutual funds की इस कड़ी में हमने बेहतरीन Mutual Fund को शामिल किया है, जिनमे 2023 के लिए systematic investment plan द्वारा निवेश शुरू किया जा सकता है.

Canara Robeco Small Cap Fund

जो निवेशक थोड़ा-बहुत जोखिम लेने में सक्षम है उसके लिए केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड एक बेस्ट म्यूचुअल फंड है, दरअसल इस फंड के 95% निवेश इक्विटी में किये जाते हैं और 55 फीसदी निवेश Small Cap में इससे होता यह है की High रिटर्न की सम्भावना बढ़ जाती है और High रिस्क की भी.

केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड की रिटर्न की बात की जाये तो इस फंड ने 1 साल में 8.33 फीसदी का रिटर्न दिया है वहीँ इसके पिछले 3 साल के रिटर्न पर नजर डालें तो 37.48 फीसदी रहा है. जोकि गजब का रिटर्न है.

City Union, Cera Sanitaryware, KEI Industries, Can Fin Homes इत्यादि केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड के प्रमुख होल्स्डर्स हैं. 2023 में निवेश के लिए यह बढ़िया म्यूचुअल फंड है.

5-star-best-mutual-funds-for-sip-in-2023

Axis Midcap Fund, Direct, Growth

स्माल कैप फंड की तुलना में इस फंड में जोखिम कम होता है. 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त यह म्यूचुअल फंड पिछले 3 सालों में 18.94 फीसदी का रिटर्न दे चूका है. ICICI Bank, Cholamandalam, Trent, Indian Hotels आदि शेयरों में इस फंड की होल्डिंग्स है. Axis Midcap Fund, Direct, Growth में महज 500 रूपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. जो निवेशक लम्बे समय के लिए Investment करना चाहते हैं उनके लिए यह फंड बढ़िया है.

HDFC Flexi Cap Fund

5 स्टार की रेटिंग पाने वाला अगला Mutual Fund, HDFC Flexi Cap Fund है चूँकि नाम से पता चल रहा है यह फ्लैक्सी कैप फंड है यह मिड, लार्ज, व स्माल तीनों में निवेश करता है, नतीजतन रिक्स बिल्कुल कम होता है और बढ़िया रिटर्न देखने को मिलता है, बात करें फंड के पिछले तीन साल के परफॉर्मेंस की तो 19 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.

इस फंड की एक और बड़ी खासियत यह है की महज 100 रूपये की मासिक SIP से इसमें निवेश शुरू किया जा सकता है, इस फंड को होल्डिंग्स ICICI Bank, State Bank of India, Infosys, HDFC Bank and NTPC इत्यादि के शेयरों में है. अगर आप नए निवेशक हैं और अपनी निवेश जर्नी 2023 में शुरू करना चाहते हैं तो HDFC Flexi Cap Fund आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प होगा.

Quant Small Cap Fund

पिछले तीन सालों में सालाना औसत 52 फीसदी का रिटर्न देकर इस फंड ने निवेशकों को चौका दिया है, हालांकि स्माल कैप होने के कारण फंड में अधिक जोखिम भी शामिल है. परन्तु लम्बे समय के निवेश से स्माल कैप फंड से बढ़िया रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है, ITC, IRB Infra, RBL Bank के शेयरों में निवेश करने वाली क्वांट स्मॉल कैप फंड को विषेशज्ञों और निवेशकों द्वारा नंबर 1 की श्रेणी में रखा गया है तथा इस फंड को 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है.

यह पढ़ें : Mutual Fund : 2023 में करना चाहते हैं SIP तो ये है Top म्यूचुअल फंड

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment