बजट दिवस पर खरीदें यह 5 शेयर, अगले बजट तक आएगा तगड़ा उछाल

Budget Top Picks Stock : वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् जी आज बजट की घोषणा करेंगी, बाजार में भारी उतार चढाव का माहौल बन सकता है, परन्तु अगर आप लम्बे समय के लिए बाजार में निवेशित रहना चाहते हैं, तो यहाँ बताए स्टॉक पर पैसे लगा सकते हैं, एक्सपर्ट द्वारा सुझाए गए इन शेयरों में अगले बजट 82% तक धुंवाधार उछाल आने की सम्भावना है.

फुटवियर सेक्टर में दिखेगी तेजी

Motilal Oswal Financial Services के हेमांग जानी ने इस बजट फुटवियर सेक्टर की Metro Brands Ltd में निवेश करने की सलाह दी है, इस सेकटर में उनका पॉजिटिव व्यू पाइंट हैं, अगले एक साल में इस सेक्टर में अच्छी ग्रोथ की सम्भावना है Target Price – 1050 को ध्यान में रखकर निवेश किया जा सकता है.

कंस्ट्रक्शन सेक्टर भी निवेश के लिए बढ़िया

JM फाइनेंशियल के Market विशेषज्ञ राहुल शर्मा ने कंस्ट्रक्शन सेक्टर Irb Infrastructure Developers Ltd में पैसे लगाने की सलाह दी है इस स्टॉक में 350 रुपये से 380 रूपये का टारगेट प्राइज रखा जा सकता है. बात करें स्टॉप लॉस की तो 260 रूपये रखना होगा.

यह पढ़ें : थमने का नाम नहीं ले रही चॉकलेट कंपनी का शेयर, पकड़ी रॉकेट सी तेजी

कंस्ट्रक्शन सेक्टर के Psp Projects Ltd दिलाएगा तगड़ा मुनाफा

Motilal oswal financial services के सिद्धार्थ खेमका ने अगले एक साल के लिए 825 रूपये का टारगेट प्राइज रखते हुए PSP Projects के शेयरों में निवेश की सलाह दी है उनका मानना है की इस डायवर्सीफाई कंस्ट्रक्शन कम्पनी इंस्टिट्यूशनल, इंडस्‍ट्रीयल, गवर्नमेंट इंफ्रा और रिजॉल्‍यूशंस प्रोजेक्‍ट्स पर काम करती है. इसमें ग्रोथ की पूरी-पूरी सम्भावना है.

KNR Constructions Ltd

मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने KNR Constructions Ltd के शेयर्स में पैसे लगाने की सलाह दी है. यह भी एक कंट्रक्शन सेक्टर की कंपनी है जिसमे 25 फीसदी तक तेजी की सम्भावना है. 325 रूपये का टारगेट प्राइज रखते हुए इस स्टॉक में निवेश किया जा सकता है, उनका मानना है कंपनी रोड कार्य के कामों में पूरी तरह इन्वाल्व है और सरकार द्वारा रोड प्रोजेक्ट पर भारी जोर दिया जा रहा है, लिहाजा कंपनी के शेयरों में तेजी आएगी

LIC शेयरों में आएगा जबरजस्त उछाल

मार्केट एक्सपर्ट शरद अवस्थी ने अपने पोर्टफोलियो में LIC के शेयरों को शामिल करने की सलाह दी है, आने वाले एक साल में यह स्टॉक 82 फीसदी की तेजी दिखायेगा 1300 रूपये का टारगेट प्राइज रखकर यह स्टॉक ख़रीदा जा सकता है, LIC जो भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है उनके पास भविष्य के लिए कुछ नए प्रोजेक्ट है, जिनमे ग्रोथ की सम्भावना है.

यह पढ़ें : यह कंपनी दे रही है 3.25 रूपये का डिविडेंड, कहीं आपके पोर्टफोलियो में इस कंपनी के शेयर तो नहीं

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment