Mutual Fund SIP का बना लिया है प्लान, परन्तु समझ नहीं आ रहा किस कैटेगरी के फंड में निवेश करूँ

एसआईपी (SIP) बढ़िया तरीका है म्यूचुअल फंड में निवेश करने का, जितने भी निवेश योजनाए है उन सब से कहीं अधिक रिटर्न म्यूचुअल फंड स्कीम से बनाया जा सकता है

म्यूचुअल फंड स्कीमों ने पिछले कुछ साल में जबरजस्त रिटर्न दिया है, नतीजतन म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या बढ़ रही है

अब बाजार में इतने सारे फंड हॉउस है और उनके सैकड़ों निवेश योजनाए, आपको इसमें से किस पर निवेश करना चाहिए यह तय होगा आपके लक्ष्य से.

लक्ष्य क्लियर होना जरुरी है. क्या आप शादी के लिए, घर, घूमने, कार खरीदने, इत्यादि किन लक्ष्यों के लिए निवेश करना चाहते हैं निर्णय लें, क्योंकि इस आधार पर शार्ट टर्म या लॉन्ग टर्म निवेश डिसाइड होगा.

हर उम्र के हिसाब से म्यूचुअल फंड SIP किया जा सकता है, जैसे कम उम्र में खर्चे कम है और रिस्क लेने की क्षमता अधिक तो इक्विटी सेकटर के स्माल फंड में निवेश करें

यहां अधिक रिस्क है और रिटर्न भी. वहीं मीडियम रिस्क के साथ मल्टीकैप फंड का चुनाव किया जा सकता है, बहुत कम रिस्क के लिए लार्ज कैप फंड चुनें परन्तु यहां रिटर्न भी कम होगा.

बिल्कुल कम रिस्क के लिए डेट फंड का चुनाव करें - डेट फंड में अधिकांश पैसे सरकारी बांड में लगाए जाते हैं जहा रिटर्न थोड़ा कम होता है परन्तु रिस्क बहुत कम हो जाता है

अगर आपने निर्णय ले लिया की इस फंड में निवेश करना है, तो उस फंड से संबंधित सभी म्यूचुअल फंड की लिस्ट बनाये

नकी हिस्‍ट्री, एक्‍सपेंस रेश्‍यो, फंड मैनेजर हिस्‍ट्री आदि का आकलन करें, इस तरीके से आप SIP के लिए Best fund का चुनाव कर सकते हैं.

पूरी जानकारी के लिए नीचे लिंक के मदद से आर्टिकल पे जाएँ, और इन्वेस्टमेंट ग्रुप ज्वाइन करें