Mutual Fund SIP का बना लिया है प्लान, परन्तु समझ नहीं आ रहा किस कैटेगरी के फंड में निवेश करूँ

Mutual fund : एसआईपी (SIP) बढ़िया तरीका है म्यूचुअल फंड में निवेश करने का, जितने भी निवेश योजनाए है उन सब से कहीं अधिक रिटर्न म्यूचुअल फंड स्कीम से बनाया जा सकता है. आपने म्यूचुअल फंड एसआईपी का मन तो बना लिया परन्तु अब कन्फ्यूज हैं कि किस फंड में निवेश करें, अपने सवालों के जवाब के लिए इस पोस्ट पर बने रहें.

म्यूचुअल फंड स्कीमों ने पिछले कुछ साल में जबरजस्त रिटर्न दिया है, नतीजतन म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या बढ़ रही है, अब बाजार में इतने सारे फंड हॉउस है और उनके सैकड़ों निवेश योजनाए, आपको इसमें से किस पर निवेश करना चाहिए यह तय होगा आपके लक्ष्य से.

यह पढ़ें : Mutual Fund : ऐसे करें म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट और रेगुलर प्लान में निवेश

आपका टारगेट क्या है

टारगेट या लक्ष्य क्लियर होना जरुरी है. क्या आप शादी के लिए, घर, घूमने, कार खरीदने, इत्यादि किन लक्ष्यों के लिए निवेश करना चाहते हैं निर्णय लें, क्योंकि इस आधार पर शार्ट टर्म या लॉन्ग टर्म निवेश डिसाइड होगा.

किस उम्र में हैं, अधिक रिस्क ले सकते हैं या मीडियम

हर उम्र के हिसाब से म्यूचुअल फंड SIP किया जा सकता है, जैसे कम उम्र में खर्चे कम है और रिस्क लेने की क्षमता अधिक तो इक्विटी सेकटर के स्माल फंड में निवेश करें, यहां अधिक रिस्क है और रिटर्न भी. वहीं मीडियम रिस्क के साथ मल्टीकैप फंड का चुनाव किया जा सकता है, बहुत कम रिस्क के लिए लार्ज कैप फंड चुनें परन्तु यहां रिटर्न भी कम होगा.

बिल्कुल कम रिस्क के लिए डेट फंड का चुनाव करें

डेट फंड में अधिकांश पैसे सरकारी बांड में लगाए जाते हैं जहा रिटर्न थोड़ा कम होता है परन्तु रिस्क बहुत कम हो जाता है फंड के कुछ हिस्से इक्विटी में लागए जा सकते हैं अच्छे रिटर्न की उम्मीद से.

तुलना करें और जानकारी लें

अगर आपने निर्णय ले लिया की इस फंड में निवेश करना है, तो उस फंड से संबंधित सभी म्यूचुअल फंड की लिस्ट बनाये, और उनकी हिस्‍ट्री, एक्‍सपेंस रेश्‍यो, फंड मैनेजर हिस्‍ट्री आदि का आकलन करें, इस तरीके से आप SIP के लिए Best fund का चुनाव कर सकते हैं.

अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लें

चूंकि फाइनेंशियल एडवाइजर उस फिल्ड के विशेषज्ञ होते हैं, अगर आपको सहीं फंड के चुनाव में दिक्क्त आ रही है तो निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

छोटी रकम से भी बन सकता है करोड़ों का फंड

छोटे-छोटे अमाउंट प्रत्येक महीने SIP के जरिये निवेश करने पर करोड़ों का फंड बन सकता है, क्योंकि यहाँ आपको कम्पाउंडिंग ग्रोथ देखने को मिलती है. अगर आप प्रत्येक महीने महज 1000 रूपये का निवेश करते हैं और औसत 15 फीसदी का रिटर्न उत्पन्न करते हैं तो 32 साल में 1 करोड़ का फंड बना लेंगें.

यह पढ़ें : Mutual Fund: म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में अपनाएं डायवर्सिफाई रणनीति, जानिए क्यों है जरुरी

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
4/5 - (1 vote)

Leave a Comment