बजट के बाद पोस्ट आफिस सेविंग प्लान के ब्याज बढ़ें, मिलेगा फिक्स डिपोजिट से भी अधिक का रिटर्न

Post Office Saving Schemes : अगर आप बाजार के उतार चढाव से डरते हैं और शेयर मार्केट व Mutual fund में पैसा Invest करना नहीं चाहते तब आपके लिए पोस्ट आफिस सबसे बेस्ट है, सरकार द्वारा संचालित इस स्कीम में लोगों का भरोसा अधिक होता है, वही यह आपको बैंक फिक्स डिपॉजिट से भी अधिक का रिटर्न ऑफर कर रहा है.

अगर आप गारंटीड रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट आफिस स्कीम में निवेश करें, यहाँ सुरक्षा के साथ-साथ बढ़िया रिटर्न की भी गारंटी है.

चलिए जानते हैं की कैसे Post Office योजना आपको सभी बैंक FD से अधिक का रिटर्न दे सकती है.

यह पढ़ें : Investment Tips : 2000 रूपये का इन्वेस्टमेंट दिलाएगा आपको 70 लाख, जानिए कैसे?

टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश करें

पोस्ट आफिस द्वारा चलायी जा रही टाइम डिपॉजिट स्कीम दरअसल एक स्माल सेविंग स्कीम है जो आपको 5 साल की FD पर 6.7 फीसदी का ब्याज ऑफर करता है. इस स्कीम को हर पांच साल में रिन्यू किया जा सकता है, जिससे लम्बे समय तक निवेश रहा जा सकता है.

नेशनल सेविंग स्कीम में निवेश करें

पोस्ट आफिस द्वारा संचालित इस योजना के तहत मिनिमम 1000 रूपये का निवेश किया जा सकता है, अधिकतम में आपकी जितनी मर्जी हो निवेश कर सकते हैं, नेशनल सेविंग स्कीम (NSC) पहले 6.8 फीसदी का ब्याज ऑफर करता था जिसे बढाकर 7 प्रतिशत कर दिया गया है, 5 साल में मैच्योर हो जाने वाली इस योजना की एक खासियत यह है की इसमें गारंटीड रिटर्न के साथ चक्रवृद्धि ग्रोथ मिलता है.

मंथली इनकम प्लान में निवेश करें

पोस्ट आफिस के मंथली इनकम प्लान में एक बार निवेश करके प्रत्येक महीने गारंटीड रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है इस योजना का ब्याज दर 6.7 प्रतिशत से बढ़कर 7.1 फीसदी हो गया है. 5 साल में मैच्योर होने वाली इस योजना में पैसे पूरी तरह सेफ रहते हैं किसी भी मार्केट उतार चढाव का इसपे असर नहीं होता.

सीनियर सिटीजन सेविंग योजना

यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए है, जिसके तहत 8% की रिटर्न देखने को मिलती है, यह एक सुरक्षित निवेश है जहां रिटर्न पूरी तरह गारंटेड है.

यह पढ़ें : Mutual fund Tips: रोजाना 17 रूपये के इन्वेस्टमेंट पर आप बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कैसे

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment