गजब : इस शेयर पर लगाए गए 1 लाख रुपये आज हो गए 5.96 करोड़ रुपये, निवेशक हुए मालामाल

Multibagger Stock : शेयर मार्केट में दिग्गज निवेशक खूब पैसा बनाते हैं, कुछ ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक स्टॉक बाजार में हैं जिन्होने निवेशकों के पैसे 3 से 4 गुना तक किया बढ़ाया है, आज हम ऐसे ही मल्टीबैगर हुए केपीआर मिल के शेयर्स की बात करेंगें, जिसने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है, इस कंपनी के शेयर में लगाए 1 लाख रूपये की वैल्यू वर्तमान में लगभग 6 करोड़ की हो चुकी है. यह ध्यान रखे की इस शेयर जो रिटर्न अब तक दिया है जरुरी नहीं है की वह फिर से दोहराया जाये, इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें.

अन्य पढ़ें : 2 साल में निवेशकों के 1 लाख रुपये को 14 लाख बनाया इस शेयर ने, जानिए डिटेल

केपीआर मिल के शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति

गारमेंट्स एंड अपैरल इंडस्ट्री में कारोबार करने वाली केपीआर मिल के शेयर भाव वर्तमान में 528 रूपये के स्तर पर है, 11 साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक पर 1 लाख रूपये निवेश किये होते तो इस निवेश की वैल्यू आज 5,95 करोड़ से अधिक गयी होती. जिन निवेशकों ने इस शेयर पर लम्बे समय के लिए निवेश किया है वे मालामाल हो चुके हैं.

11 साल पहले 8 रूपये था शेयर भाव

आज से 11 साल पहले केपीआर मिल के शेयर 8.85 रूपये के मूल्य पर स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड कर रहे थे, उस दौरान अगर इस शेयर में 1 लाख रूपये Invest किये जाते तो 11,300 शेयर हिस्से में आते, वही 2016 और 2021 के दौरान कंपनी ने 1:2 और 1:5 के रेसियो में शेयर बाटें.

अगर किसी निवेशक ने केपीआर मिल के शेयर अभी तक होल्ड करके रखा होगा तो उसके हिस्से में 1,13,000 शेयर होंगें, जो वर्तमान शेयर प्राइज 528 रूपये के हिसाब से 5 करोड़ 94 लाख से भी अधिक मूल्य के हैं.

लम्बे समय के निवेश में स्टॉक मार्केट बढ़िया रिटर्न उत्पन्न करता है, बसर्ते कंपनी के सभी फंडामेंटल ठीक हो.

यह पढ़ें : Stock Market : न्यूनतम राशि शेयर मार्केट में निवेश के लिए | शेयर मार्केट में कितना पैसा लगाए

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment