LIC की बड़ी अपडेट, WhatsApp पर उठा सकते हैं कई सुविधाओं का लाभ

अगर आप LIC की पॉलिसी धारक हैं तो आपके लिए बड़ी खुसखबरी है दरअसल LIC जोकि भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है, अपने ग्राहकों को मोबाईल फोन के जरिये कई सुविधाओं का लाभ देगी, चलिए जानते हैं कौन सी है वो सुविधाएँ

8976862090 नंबर पर व्हाट्सअप कर उठायें सुविधा का लाभ

सबसे पहले आपको ऊपर बताये गए नंबर (8976862090) पर HI लिखकर भेजना है

अब आपको 1 से लेकर 11 तक का नंबर मिलेगा जिसमे अलग-अलग Option होंगें, जैसे LIC का प्रीमियम कितना बकाया है, कितना चुकाना है, कब चुकाना है इत्यादि – इत्यादि. आपको जिन सवालों के जवाब चाहिए उस नंबर को टाइप कर रिप्लाई कर दें, आपको आपके सवालों के जवाब मिल जायेंगें.

यह पढ़ें : LIC Scheme : एलआईसी की 5 बीमा योजना से उठायें बचत और कवरेज का लाभ

इन सेवाओं का उठा सकते हैं लाभ

अगर आप एक LIC पॉलिसी धारक है तो इन सुविधाओं का लाभ व्हाट्सअप के जरिये ले पायेंगें

  • अपनी बकाया प्रीमियम राशि पता कर सकते हैं
  • बोनस संबंधित जानकारी ले सकते हैं
  • पॉलिसी की स्थिति क्या है पता कर सकते हैं.
  • लोन की योग्यता संबंधित जानकारी ले सकते हैं
  • लोन की रिपेमेंट पता किया जा सकता है
  • प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट पता कर सकते हैं
  • ULIP-स्टेटमेंट ऑफ यूनिट्स
  • ऑप्ट इन या ऑप्ट आउट सर्विसेज का लाभ
  • LIC सर्विसेज लिंक्स की सुविधाए

इसके अलावा अगर आपने LIC का प्रीमियम बकाया रखा हुआ है और भरना बंद कर दिया है उसे फिर से शुरू कर सकते हैं LIC स्पेशल रिवाइवल कैंपेन चला रही है, जिसके तहत एक्सपायर हो चुके LIC पॉलिसी जिनकी पॉलिसी अवधि अभी समाप्त नहीं हुई है उन्हें रिवाइवल किया जा रहा है.

यह कैंपेन 1 फरवरी से 24 मार्च 2023 तक चलेगा, इसके तहत अगर आप 1 से 3 लाख रूपये जमा नहीं कर पाए है तो लेट फ़ीस लगना है उसमे 25 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment