LIC Scheme : एलआईसी की 5 बीमा योजना से उठायें बचत और कवरेज का लाभ

Life Insurance Corporation of India : अगर भारत में सबसे बड़ी बीमा कंपनियों की बात की जाये तो इसमें कोई दोराय नहीं है की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) सबसे आगे पर है. अधिकांश ग्रामीण इलाकों में पसंदीदा निवेश विकल्प के रूप में एलआईसी को प्राथमिकता दी जाती है, चूँकि यह सरकार द्वारा संचालित है, इसलिए अधिक भरोसेमंद है.

नौकरी पेशा हो या बिजनेस करने वाला व्यक्ति, सभी अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचत व निवेश करना चाहते हैं, ताकि भविष्य को बेहतर तरीके से जिया जा सके, सरकार द्वारा कई बचत योजनाए चलाये जा रहे हैं. जो निवेशकों को बढ़िया रिटर्न की गारंटी देते हैं.

अपने बचत पर बढ़िया रिटर्न और भविष्य की सुरक्षा के लिए अच्छी से अच्छी बीमा प्लान लेना आपके लिए आवश्यक हो जाता है. यहाँ LIC scheme की 5 योजनाओं के बारे में बताया गया है जो 2023 के नजरिये से आपके लिए बेस्ट हो सकता है, इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 65 साल की उम्र वाला व्यक्ति पात्र है.

यह पढ़ें : LIC की धांसू स्कीम 1 लाख बना 18.15 लाख

LICs New Jeevan Amar

यह एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है जो निश्चित अवधि के लिए कवरेज प्रदान करती है, यह ऐसे लोगों के लिए बेस्ट बीमा योजना है जो कम पैसे में अधिक का कवरेज चाहते हैं, इस स्कीम की पॉलिसी अवधि 10 से 40 वर्ष के बीच होती है, योजना का लाभ 18 से 65 वर्ष के लोग ले सकते हैं और योजना की मैच्योरिटी 80 वर्ष है.

LIC tech term plan

यह भी एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है जो निश्चित समय के लिए कवरेज प्रदान करती है कम लागत पर बढ़िया प्रीमियम के लिए इस स्कीम का इस्तेमाल किया जा सकता है. योजना के लिए नामांकन आयु 18 से 65 वर्ष है, पॉलिसी की अवधि 10 से 40 वर्ष, और मैच्योरिटी वर्ष 80 है.

LIC New Children Money Back Plan

जो माँ-बाप अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए निवेश करना चाहते हैं उनके लिए LIC New Children Money Back Plan बढ़िया है. इस योजना की अवधि 25 वर्ष है, 0 से 12 वर्ष के लिए इस योजना की प्लान अवधि है, इस प्लान के लिए मैच्योरिटी 25 वर्ष है. इस प्लान के तहत 1 लाख से अधिक जितना भी चाहे निवेश कर सकते हैं.

LIC New Jeevan Anand

सुरक्षा बीमा और बचत के नजरिये से यह एक बेस्ट प्लान है, इस प्लान के लिए 18 से वर्ष की आयु वाले व्यक्ति पात्र है, इस पॉलिसी की अवधि 15 से 35 वर्ष के बीच है, 75 वर्ष इसकी मैच्योरिटी आयु है, बीमित राशि 1 लाख रूपये से असमित तक है.

LIC Jeevan Umang

यह एक जीवन बीमा प्लान है जो बीमा के साथ बचत के लिए बढ़िया है, योजना की पॉलिसी समय 100 वर्ष है, 90 दिन से 55 वर्ष इस प्लान के लिए आयु हो सकती है, बीमित मूल्य 2 लाख से शुरू होकर अनंत है, प्लान की मैच्योरिटी आयु 100 वर्ष है.

यह पढ़ें : LIC : इस सरकारी स्कीम में 58 रूपये के निवेश पर मिलेगी 8 लाख की मैच्योरिटी राशि

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

Rate this post

Leave a Comment