LIC की धांसू स्कीम 1 लाख बना 18.15 लाख, Mutual Fund SIP से हुए निवेशक मालामाल

Mutual Fund investment : LIC म्यूचुअल फंड ने लोगों के बीच एक अलग ही पहचान बनाया है इसके अधिकतर Mutual fund scheme ने काफी बढ़िया रिटर्न दिया है इसके Return 20 सालों में 18.50 गुना रहे हैं.

LIC Mutual Fund Top Scheme – भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC (Life Insurance Corporation of India) का शेयर मार्केट में बुरा हाल रहा, IPO लिस्ट जारी करने के बाद से दाम लगातार गिरते ही रहे हैं, परन्तु इसके Mutual Fund Schemes के साथ कहानी थोड़ा उल्टी है, एलआईसी के म्यूचुअल फंड स्कीम ने जोरदार प्रदर्शन किया है, और महज 20 साल में 18.50 गुना का Return दिया है. निवेशकों के 1 लाख रूपये इस फंड से 18 लाख रूपये बन गए.

LIC Mutual Fund Top 3 Scheme

LIC MF Large Cap Fund

LIC MF Large Cap Fund के 20 साल का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है फंड ने इन सालों में 15.76 फीसदी का औसत Return दिया है, इस फंड में लगाए गए 1 लाख रूपये बढ़कर 18.70 लाख हो गए, जिन निवेशकों ने इस फंड में 10,000 रूपये का SIP किया उनका टोटल फंड साइज 1.10 करोड़ रुपये हो गया. बात करें इस फंड में निवेश की तो मिनिमम SIP 1000 के जरिये इस फंड में निवेश किया जा सकता है, वहीँ एकमुश्त के लिए 5,000 न्यूनतम राशि है.

20 वर्ष में रिटर्न15.76 फीसदी औसत
1 लाख रूपये बना18.70 लाख
10,000 की SIP 20 साल में 1.10 करोड़ बना
minimum SIP1,000
एकमुश्त निवेश5000 रूपये

LIC MF Tax Plan

LIC की इस Mutual Fund स्कीम ने 14% का औसत रिटर्न इन 20 सालों में दिया है, इस फंड ने 1 लाख रूपये को 13.75 लाख रूपये में बदल दिया, जिन निवेशकों ने इस फंड में 10,000 रूपये का SIP किया उनका टोटल रिटर्न 1 करोड़ रुपया हो गया इस फंड में एक अलग खासियत है इसमें एकमुश्त निवेश राशि 500 रूपये हैं जबकि मासिक SIP राशि 1000 रूपये हैं.

20 वर्ष में रिटर्न14 फीसदी औसत
1 लाख रूपये बना13.75 लाख
10,000 की SIP 20 साल में1 करोड़ बना
minimum SIP1,000
एकमुश्त निवेश500 रूपये

LIC MF Flexi Cap Fund

इस फंड की 20 साल की रिटर्न रेट की बात करूँ तो वह है 12.85 फीसदी सालाना, फंड में किये गए 1 लाख रूपये निवेश का वैल्यू आज 11.20 लाख रूपये हो चूका है. 10,000 की एसआईपी करने वाले निवेशकों को 81,89,994 टोटल रिटर्न प्राप्त हुआ है, अगर इस फंड में निवेश की बात करें तो 5000 रूपये एकमुश्त और 1000 रूपये का SIP किया जा सकता है.

20 वर्ष में रिटर्न12.85 फीसदी औसत
1 लाख रूपये बना11.20 लाख
10,000 की SIP 20 साल में81,89,994 बना
minimum SIP1,000
एकमुश्त निवेश5000 रूपये

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment