Tax Saving FD : इन सरकारी बैंकों (Bank of India, Union Bank of India, Canara Bank में निवेश से धमाकेदार रिटर्न के साथ टैक्स बचाएं

Tax Saving Fixed Deposit : अगर आप अपने पैसे से डबल मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यहाँ कुछ Tax Saving Bank के FD प्लान दिए गए हैं जिसने आप टैक्स बचाने के साथ-साथ भारी रिटर्न भी बना सकते हैं.

अगर आप टैक्स बचाने वाले स्कीम में निवेश करते हैं तो टैक्स सेविंग फिक्स डिपाजिट आपके लिए बढ़िया हो सकता है, दरअसल कई सारे Banks ने अपने Tax saving FD पर बड़े बदलाव किये हैं, आप इनमे निवेशकर कई फायदे उठा सकते हैं जैसे टैक्स बचाने के साथ-साथ बढ़िया रिटर्न, चलिए जानते हैं आखिर किन सरकारी बैंकों ने टैक्स सेविंग फिक्स डिपोजिट (Tax saving FD Govt bank) पर भारी भरकम रिटर्न प्रदानन करी है.

Bank of India

फिक्स डिपोजिट पर बेहतर रिटर्न के मामले में बैंक ऑफ़ इण्डिया भी शामिल है, बैंक ने हाल ही में अपने नए इंट्रेस्ट रेट को लागु किया है, अगर आप Tax बचाने के साथ अच्छा रिटर्न भी बनाना चाहते हैं तो यह बैंक FD पर 6.25% का छूट दे रहा है जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.75% है, 2 करोड़ रूपये तक की जमा राशि पर यह दर लागु है.

Union Bank of India

सार्वजनिक सेक्टर के बैंक Union Bank of India ने भी हाल-फ़िलहाल में अपने दरों में बदलाव किया है, अगर आप इस बैंक के Tax saving FD पर निवेश करते हैं तो 6.70 फीसदी का रिटर्न देखने को मिलता है, जोकि सीनियर सिटीजन के लिए 7.20 फीसदी है.

Canara Bank

31 अक्टूबर केनरा बैंक ने भी अपने ब्याज दरों में बड़े बदलाव किये, Tax Saving Fixed Deposit, में यह बैंक सामान्य कस्टमर को 6.50 फीसदी का और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी का सालाना ब्याज दर ऑफर कर रहा है, इस फंड में अधिकतम 1.50 लाख रुपया लगाया जा सकता है.

Indian overseas bank

पब्लिक सेक्टर का एक और बैंक IOB ने भी अपने ब्याज दरों में नया अपडेट किया है उनके नया बजाय दर इस प्रकार हैं – 5 साल के फिक्स डिपोजिट निवेश पर कस्टमर को 6.50% और सीनियर सिटीजन को 7.00% का ब्याज दे रहा है. निवेश सीमा अधिकतम 1.50 लाख तक है.

यह पढ़ेंLIC की धांसू स्कीम 1 लाख बना 18.15 लाख, Mutual Fund SIP से हुए निवेशक मालामाल

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिमों से भरा हुआ है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
4.5/5 - (2 votes)

Leave a Comment