किस उम्र में निवेश शुरू करना चाहिए?

अगर आप इस सवाल से परेशान हैं कि किस उम्र में निवेश शुरू करना चाहिए? तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपने इस सवाल का जवाब बहुत कम शब्दों में और संतुष्टिपूर्ण दिया गया है.

दरअसल निवेश के मामले में लोगों की जागरूकता बहुत कम है, या तो वे बहुत बाद में Investment को समझ पाते हैं या कमाने और जरुरत पूरा करने के होड़ में निवेश जैसी चीजों से बचते हैं. इस बात को समझना बहुत जरुरी है की निवेश कोई डरावनी चीज नहीं है जहाँ आपको अपने संपत्ति का एक बड़ा हिंसा दाव पे लगाना है, बल्कि निवेश वह प्रक्रिया है जिसे बहुत कम पैसों के साथ शुरू कर सकते हैं.

निवेश में यह अधिक महत्वपूर्ण नहीं है की आप कितना निवेश करते हैं बल्कि यह आवश्यक है की आप एक लम्बे समय तक निवेश करते जाते हैं, बिना अपने रूटीन को तोड़े, चलिए जानते हैं की किस उम्र में निवेश करना सहीं है.

किस उम्र में निवेश शुरू करना चाहिए?

निवेश के मामले में ऐसा है, इसे जितना जल्दी शुरू किया जाये उतना बेहतर है, यकीन मानिये अगर आप तीस साल तक निवेश के माध्यम से जितना पैसा बनाते हैं, निवेश अवधि को मजह 5 साल और बढ़ा देते हैं तो आपका रिटर्न दोगुना हो जायेगा जितना आपने 30 साल में बनाया उसे आप 5 साल और बढाकर दोगुना रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, और यह इसलिए सम्भव है क्योंकि Mutual Fund SIP के जरिये आप कंपाउंडिंग ग्रोथ कर सकते हैं.

जल्दी निवेश से कंपाउंडिंग का फायदा

Power of compounding के विषय में आप जानते होगें, इसके जरिये एक छोटे से Investment को लगातार मासिक रूप से करते रहने पर आप लाखों, करोड़ों का फंड तैयार कर सकते हैं, इसके अलावा अगर आपका कोई लक्ष्य है जैसे – घर बनाना, गाड़ी खरीदना, शादी करना इत्यादि तरह के हो सकते हैं तो आपको जल्द से जल्द निवेश करना चाहिए, Mutual Fund आपको सभी तरह के निवेश लक्ष्यों के लिए निवेश विकल्प प्रदान करता है.

इसके अलावा म्यूचुअल फंड निवेश पर कम जोखिम के साथ आराम से 12 से 25% का रिटर्न बनाया जा सकता है, जो अन्य निवेश विकल्प में जैसे Bank FD पोस्ट ऑफिस स्कीम इत्यादि में सम्भव नहीं है,

यह पढ़ें New SIP Investors: नए निवेशक SIP के लिए रखें यह खास ध्यान फिर बना सकते हैं करोड़ों की संपत्ति

कम उम्र में निवेश से फायदा

शारीरिक और मानशिक रूप से कम उम्र में जोखिम उठाने की क्षमता अधिक होती है जोकि धीरे-धीरे वक्त के साथ कम होती जाती है, एक उम्र के बाद आप जोखिम नहीं उठाना चाहते, क्योंकि अब आपके पास घर, बीवी, बच्चे की जुम्मेदारियाँ है, अगर आप कम उम्र में पैसे कमा रहे हैं तो बहुत कम रकम से से ही सहीं निवेश शुरू कर दें, इस उम्र में खर्चे भी कम होते हैं.

compounding का फायदा उठाने के लिए भी यह सहीं है क्योंकि आप कम निवेश के साथ उस व्यक्ति से आगे निकल सकते हैं जिसने अधिक रकम के साथ निवेश शुरू किया परन्तु आपसे कम समय के लिए निवेश कर पाया

क्या आप निवेश के लिए देर हो गए

नहीं ऐसा नहीं है आप जब चाहे तब निवेश शुरू कर सकते हैं, देर से शुरू करने पर आप अपना निवेश राशि बढ़ा सकते हैं, एक बात याद रखने योग्य है चाहे वह कम उम्र के निवेशक हो या अधिक उम्र के हर साल या अपने वेतन बढ़ने के आधार निवेश राशि अवश्य बढ़ाये आपने जितनी अमाउंट के साथ systematic investment plan (SIP) की है उसमे 10 फीसदी की बढ़ोतरी हर साल करें

यह पढ़ेंSIP Power: अगर शुरू करते हैं 25 की उम्र से 2500 की SIP तो अगले 25 सालों में आपके पास होंगें 50 लाख रूपये

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment