SIP Power: अगर शुरू करते हैं 25 की उम्र से 2500 की SIP, तो अगले 25 सालों में आपके पास होंगें 50 लाख रूपये

Mutual Fund SIP: 25 की उम्र में अगर आप जॉब कर रहे हैं तो पैसे बचाने व निवेश करने का जरूर सोचें, अगर आप हर महीने इतनी कमाई कर लेते हैं की आसानी से 2500 रुपया बचा सकें तो SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट अवश्य करें.चलिए जानते हैं की आप 2500 रूपये के SIP से 50 लाख का फंड कैसे बना सकते हैं.

Mutual Fund SIP Tips: अधिकतर लोग जो 25 की उम्र में कमाना शुरू कर चुकें है, इस उम्र में निवेश के बारे में नहीं सोचते, वे इसे सहीं उम्र मानते हैं अपने मौज मस्ती के हालांकि ऐसा है, इस उम्र में मौज मस्ती और खर्चे करना चाहिए परन्तु अगर आप महीने के 2500 रूपये बचाने में सक्षम है तो अपने बेहतर भविष्य के लिए आज से निवेश शुरू कर दें.

अगर आप सोचते है की इस उम्र में क्या ही निवेश करें निवेश करना तो बुजुर्गों का काम है तो आप गलत है, निवेश (Investment) के सन्दर्भ में ऐसा है कि इसे जितना जल्दी शुरू किया जाये उतना ही बेहतर है. क्योंकि मासिक रूप से इन्वेस्टमेंट में आपको कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है. केवल 5 साल पहले निवेश शुरू करने से आपका रिटर्न दुगना हो जाता ह. इस उम्र में निवेश इसलिए भी बेहतर है क्योंकि खर्चे कम होते हैं, अगर आप एक छोटे से राशि से निवेश शुरू करते हैं तो देखते ही देखते आप लखपति बन सकते हैं.

2500 रूपये की SIP शुरू करें

क्या आप जानते हैं लम्बे समय तक SIP निवेश करने से कम्पाउंडिंग ग्रोथ मिलता है अगर आप लम्बे समय तक निवेश करते हैं तो जोखिम बिल्कुल ना के बराबर होता है साथ ही बेहतरीन रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है.

माना की आपकी उम्र 25 साल है और आपने 2500 रूपये की SIP शुरू की है, म्यूचुअल फंड में सालाना 12 फीसदी से 20 फीसदी का रिटर्न प्राप्त किया जाता है, हम मान लेते हैं की आप सालाना 12% की रिटर्न जनरेट कर पाते हैं अब जब आप 25 सालों तक निवेश करते हैं तब आपकी निवेश की गई राशि होगी 7.5 लाख रूपये और आपका टोटल रिटर्न होगा 40 लाख रूपये, इस प्रकार आप 50 की उम्र में लाखों के मालिक होंगें.

समय का कितना फर्क पड़ता है म्यूचुअल फंड निवेश में

अगर आप जानना चाहते हैं की जल्दी निवेश शुरू करने से कितना फायदा होता है तो आपको बता दें अगर 25 साल के निवेश में आप 40 लाख रूपये का फंड तैयार कर लेते हैं वहीँ अगर आप 5 साल अवधि बढ़ा देते हैं तो आपकी कुल निवेश राशि होगी 9 लाख रूपये होगी और आपका टोटल रिटर्न अमाउंट 79.2 लाख रूपये होगा इस प्रकार आप केवल 5 साल अपना निवेश अवधि बढाकर दुगना रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.

कमाई के आधार पर कम ज्यादा कर सकते हैं एसआईपी

म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट को लोग इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि यहाँ आप मिनिमन 100 रूपये से SIP शुरू कर सकते हैं, अगर आपकी कमाई कम है और बहुत कम पैसे बचा पाते हैं तो कम पैसे के साथ SIP शुरू करें, परन्तु अगर आप महीने के 30000 रूपये तक की कमाई करते हैं तो कम से कम 6000 रूपये का इन्वेस्टमेंट जरूर करें, इस 6000 को एक जगह निवेश करने के बजाय 2 से 3 अलग-अलग म्यूचुअल फंड में निवेश करें.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment