Mutual Fund : ये रहे मार्च 2023 के Top Small Cap म्यूचुअल फंड, निवेशकों को दिया है तगड़ा रिटर्न

Top Small Cap Fund : म्यूचुअल फंड निवेश में स्माल कैप सेक्टर अधिक जोखिम और तगड़ा रिटर्न के लिए प्रचलित है, इस सेकटर पर निवेशकों का भरोशा बखूबी बढ़ा है, जनवरी महीने में Small Cap Fund में 2255 करोड़ का निवेश किया गया है जोकि अन्य कैटेगरी फंड के मुकाबले अधिक है, बीते कुछ महीनो में स्माल कैप फंड्स में गिरावट आयी जिसका फायदा उठाते हुए निवेशकों ने और जमकर निवेश किया, क्योंकि कम प्राइज में निवेश से ज्यादा का मुनाफा होता है.

कैसा रहा स्माल कैप म्यूचुअल फंड का रिटर्न

बीते कुछ साल के रिसर्च रिपोर्ट पर नजर डालें तो साल 2020 में कोरोना महामारी की स्थिति थी, बावजूद इसके स्माल कैप फंड्स ने 32.11 फीसदी का रिटर्न दिया, वहीं साल 2021 में स्माल कैप फंड्स का रिटर्न गजब का रहा स्माल कैप इंडेक्स ने 62.77 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया, साल 2022 की बात करें तो यह रिटर्न 19.42 फीसदी पर आ टिका, जोकि एक बेहतर रिटर्न रेशियो है.

मार्च 2023 के Top Small Cap म्यूचुअल फंड

ब्रोकरेज फर्म शेरखान द्वारा फरवरी में प्रदर्शित आंकड़ों के हिसाब से इन म्यूचुअल फंड का सुझाव दिया गया है, जिसने पिछले 3 साल में 30 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.

  • Nippon India Small Cap Fund – Reg – Growth
  • Edelweiss Small Cap Fund – Reg – Growth
  • Tata Small Cap Fund – Reg – Growth
  • ICICI Prudential Smallcap Fund – Growth

Nippon India Small Cap Fund – Reg – Growth ने दिया है 1 लाख के निवेश पर 60 हजार रिटर्न

FundNippon India Small Cap Fund – Reg – Growth
8 मार्च के आधार पर NAV93.58 रुपए
कुल असेट23756 करोड़ रुपए
मिनिमम SIP100 रुपए
हर महीने 2800 रुपए की SIP3 साल में कुल जमा पूंजी 1 लाख 800 रुपए
तीन साल में कुल अमाउंट1 लाख 59 हजार 42 रुपए
तीन साल का रिटर्न32.11 फीसदी

यह पढ़ें : Mutual Fund SIP : रोजाना 50 रुपये बचाकर म्यूचुअल फंड के जरिये बना सकते हैं 1 करोड़ का फंड

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
4/5 - (1 vote)

Leave a Comment