Mutual Fund SIP : रोजाना 50 रुपये बचाकर म्यूचुअल फंड के जरिये बना सकते हैं 1 करोड़ का फंड

SIP Investment : अपने जीवन में अमीर कौन नहीं बनना चाहता, सभी का सपना होता है कि उसका बैंक बैलेंस अच्छा खाशा हो, सभी तरह की जरूरतों को वह पूरा कर सके, इसके लिए व्यक्ति जितना हो सके पैसे बचाता है, बीमा, फिक्स डिपॉजिट सेविंग और अन्य सभी तरह के स्कीमों में निवेश करता है.

क्या आपको पता है इन निवेश विकल्पों में आप अधिक से अधिक 7 फीसदी का सालाना रिटर्न जनरेट करते हैं, जो हर साल बढ़ रहे महगाई से तुलना करने पर ना के बराबर बढ़ रहा है, इस प्रकार आप अपने अमीर बनने के सपने से दूर हो रहे हैं.

अगर आज के समय में अमीर बनना है, तो पैसे को काम में लगाना बहुत जरुरी है, पैसों को ऐसे जगह निवेश किया जाना चाहिए जो अधिक से अधिक रिटर्न उत्पन्न कर सके, इसके लिए सबसे बेहतर माध्यम है – शेयर मार्केट, क्योंकि आख़िरकार सभी तरह के निवेश विकल्पों में जमा किया गया पैसा मार्केट में ही लगता है, नतीजतन फायदे का कुछ हिस्सा ही हमें मिल पाता है.

परन्तु शेयर मार्केट सब के बस की बात नहीं है, अगर आपको मार्केट की समझ नहीं है तो बाजार का उतार चढाव आपको कंगाल कर सकता है,

इसलिए जो निवेशक बिना किसी अतरिक्त जोखिम के बढ़िया रिटर्न वाले योजनाओं में निवेश करना चाहता है उनके लिए म्यूचुअल फंड बढ़िया है जहां SIP (सिस्टमेटिक इंवेटमेंट प्लान) के जरिये एक फिक्स अमाउंट प्रत्येक महीने म्यूचुअल फंड में जमा किया जा सकता है.

म्यूचुअल फंड आसान है

किसी भारी-भरकम अमाउंट का निवेश कर पाना मध्यम वर्गी परिवार के बस की बात नहीं है, परन्तु एक छोटी से निश्चित राशि प्रत्येक महीने गरीब से गरीब व्यक्ति बचा सकता है.

आपको करोड़पति होने के लिए बहुत अधिक पूंजी निवेश करने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि अगर एक छोटी सी राशि प्रत्येक महीने बचाते हैं और म्यूचुअल फंड में लम्बे समय के लिए निवेश करते हैं तो अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं.

रोज 50 रुपये बचाकर 24 साल में 1 करोड़ बनायें

जैसा की हमने बताया छोटे से निवेश राशि के साथ लम्बे वक्त तक निवेशित रहने से करोड़ों इकठ्ठा किया जा सकता है, अगर आप रोजाना 50 रुपये बचाते हैं, तो एक महीने में 1500 रुपये बचा लेंगें, यही 1500 आप किसी म्यूचुअल फंड योजना में डालते हैं (माना स्माल कैप सेक्टर के फंड में निवेश करते हैं) और सालाना 20 फीसदी का रिटर्न उत्पन्न करते हैं.

इस प्रकार आप 24 साल में 4,32,000 रुपये निवेश कर लेंगें जिसमे 1,01,63,442 करोड़ रुपये आपका ब्याज होगा, और टोटल 1,05,95,442 करोड़ रुपये का वेल्थ आप बना लेंगें

म्यूचुअल फंड – Tax Saving Fund : यह म्यूचुअल फंड स्कीम टैक्स बचाने के साथ-साथ, देगा तगड़ा रिटर्न

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
3.5/5 - (2 votes)

11 thoughts on “Mutual Fund SIP : रोजाना 50 रुपये बचाकर म्यूचुअल फंड के जरिये बना सकते हैं 1 करोड़ का फंड”

  1. मैं म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहता हूं इंडेक्स फंड मैं कैसे निवेश करें

    Reply
    • मोबाईल एप या AMC की वेबसाइट की मदद से दूसरे फंड के सामान ही इंडेक्स फंड में निवेश किया जा सकता है, हम जल्द ही best Index fund पर लिखेंगें

      Reply
    • कोई सा भी ब्रोकर एप यूज कर सकते हैं, फंड के लिए आपको आपके लक्ष्य, निवेश राशि, उम्र के आधार पर चुनना होगा, आप बैंक में जाकर बैंक सेक्टर के म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं, या म्यूचुअल फंड AMC की वेबसाइट से भी

      Reply
  2. Aap sabhi mujhe is number par contact kar sakte hai (9971710387) kyuki, Aaj aaps to bahut hai lakin sahi advisor nahi. I am a mutual fund distributor from Delhi.

    Reply

Leave a Comment