मुझे 4000 रुपये की SIP करनी है, यह 10 लाख रूपये होने में कितना समय लगाएगी

Mutual Fund SIP : निवेशकों को यह समझना जरुरी है की बचत और निवेश से पहले जरुरी है आपका लक्ष्य या टारगेट, इसी के आधार पर आपकी Investment strategy बनेगी.

जैसा की आप जानते हैं म्यूचुअल फंड SIP (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) 100 रुपये, 500 रुपये के मिनिमम राशि से शुरू किया जा सकता है, अब जब आप 4000 रूपये प्रत्येक महीने जमा करने का निर्णय ले रहे हैं और इस राशि को 10 लाख रुपये होने का लक्ष्य बना चुके हैं. तो चलिए जानते हैं की यह राशि 10,00.000 रुपये होने में कितना समय लगाएगा.

10 लाख का टारगेट प्राप्त करने में कितना समय लगेगा

म्यूचुअल फंड में आपको अलग-अलग सेकटर के निवेश में 12% से लेकर 30% का रिटर्न देखने को मिलता है. अगर हम मान के चलते हैं की 4000 रुपये के मासिक निवेश पर, मिनिमम 12% का सालाना रिटर्न जनरेट करते हैं. Mutual Fund SIP Calculator के आधार पर आंकलन करें तो, 11 साल में आप 10,98,459 रुपये जमा कर लेंगें, जिसपर 5,28,000 रुपया आपका जमा है और 5,70,459 रुपया उस जमा पर मिला ब्याज.

यह पढ़ें : Tax Saving Fund : यह म्यूचुअल फंड स्कीम टैक्स बचाने के साथ-साथ, देगा तगड़ा रिटर्न

15 लाख का टारगेट प्राप्त करने में कितना समय लगेगा

अगर आप 3 साल का समय और देते हैं, 4000 रुपये के मासिक निवेश को बनाये रखते हैं, और रिटर्न दर भी मिनिमम 12% प्राप्त करते हैं. तो 13 साल में आप 15 लाख रूपये से ऊपर बना लेंगें.

चूंकि म्यूचुअल फंड SIP में कंपाउडिंग ग्रोथ का फायदा मिलता है. जितना ज्यादा समय निवेश में दिया जाये उतना अधिक पैसा बनता है. इसलिए इसे जितना जल्दी शुरू किया जाये उतना बेहतर है.

म्यूचुअल फंड SIP क्यों है सहीं

  • एक मिनिमम अमाउंट के साथ प्रत्येक महीने निवेश किया जा सकता है
  • चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिलता है
  • बाजार के उतार चढाव का अधिक असर नहीं होता
  • लम्बे समय में हमेशा बढ़िया रिटर्न मिलता है
  • महगाई से लड़ने के साथ-साथ संपत्ति भी बनाता है.

सीधी सी बात है मै किसी म्यूचुअल फंड में 100 रुपये जमा करूंगा, वह म्यूचुअल फंड 50 तरीके की कंपनियों में निवेश करेगा, इस कंपनियों से बने हजारों तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल जनता (जिसमे मै भी शामिल हूँ) करेगा. इस प्रकार हम सब मिलकर मेरे 100 रुपये के निवेश को आने वाले समय में 1000 रुपये बनायेंगें.

यह पढ़ें : SBI Mutual Fund आ गया NFO, कम रिस्क में मोटी कमाई का शानदार मौका

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment