SBI Mutual Fund आ गया NFO, कम रिस्क में मोटी कमाई का शानदार मौका

SBI Mutual Fund NFO : अगर बाजार का उतार चढाव आपको रास नहीं आता, आप चाहते हैं कि एक लम्बी अवधि के लिए निवेश करें, और बिना किसी झंझट के बिल्कुल कम रिस्क में बढ़िया रिटर्न प्राप्त करें, तो SBI फंड हॉउस द्वारा जारी नया NFO आपके लिए बेस्ट है.

दरअसल एसबीआई म्यूचुअल फंड हॉउस का नया NFO 6 फरवरी 2023 यानि आज से ही सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल चूका है, एसबीआई फिक्‍स्‍ड मैच्‍योरिटी प्‍लान- सीरीज 77 (366 दिन) एक क्लोज इंडेड फंड है जिसमे निवेश किये गए पैसे आम मैच्योरिटी दिनांक से पहले नहीं निकाल सकते यह NFO 13 फरवरी 2023 तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा.

कितने रूपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

SBI Fund House का यह NFO रेगुलर और डायरेक्ट दोनों तरह का निवेश विकल्प देता है, इस फंड में मिनिमम 5000 रूपये से निवेश शुरू किया जा सकता है, उसके बाद 1 रूपये के गुणक में निवेश किया जा सकता है, आप चाहे तो अपने मौजूदा SBI के अन्य म्यूचुअल फंड स्कीम को इस स्कीम में स्वीच कर सकते हैं, बसर्ते उस फंड का लॉक इन पीरियड पूरा कर लिया गया हो.

यह एक लॉन्ग टर्म निवेश वाला डेट कैटेगरी का फंड होगा जिसका टेन्योर 366 दिन है, फंड का बेंचमार्क CRISIL Short-Term Bond Index है. साथ ही इस फंड में एक्जिट लोड बिल्कुल जीरो है.

किन निवेशकों को करना चाहिए इस NFO में निवेश

इस स्कीम में लगाए गए पैसे डेट कैटेगरी जैसे – सरकारी सिक्योरिटीज, मनी मार्केट न्‍स्‍ट्रूमेंट्स, डेट स्कीम इत्यादि में निवेश किया जायेगा नतीजनत फंड हॉउस के अनुसार लिमिटेड इंटरेस्‍ट रेट रिस्‍क के साथ रेगुलर इनकम और कैपिटल ग्रोथ के लिए इस NFO में निवेश किया जा सकता है. हालांकि फंड हॉउस इसकी गारंटी नहीं देता की निर्धारित लक्ष्य प्राप्त ही हो.

अन्य पढ़ें : Mutual Fund : ऐसे करें म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट और रेगुलर प्लान में निवेश

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment