रेखा झुनझुनवाला ने इन दो कंपनियों में किया है निवेश, एक्सपर्ट की सलाह, खरीद लें यह शेयर

Stock Market : अगर आप उन निवेशकों में से हैं जो ऐसी कंपनियों में निवेश करना चाहता है जहां दिग्गज निवेशकों ने पहले ही निवेश कर रखा है, तो इन 2 कंपनियों में निवेश कर सकते हैं. एक्सपर्ट भी इन शेयरों को खरीदने की सलाह दे रहे हैं, चलिए जानते हैं इन स्टॉक पर टारगेट प्राइज क्या रहेगा.

एक्सपर्ट टाइटन और स्टार हेल्थ के शेयरों में बुलिश हैं. इस दो कंपनियों में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला जी की पत्नी रेखा झुनझुनवाला भी निवेशित हैं.

रेखा झुनझुनवाला ने कितना किया है निवेश

3 फरवरी को मिले आंकड़ों के अनुसार रेखा झुनझुनवाला ने 11,305 करोड़ का दाव टाइटन पर लगाया है वहीं स्टार हेल्थ के शेयर्स में उनके 5,158 करोड़ रुपये निवेशित है. Titan Company Ltd के शेयर वर्तमान में 2,463 रूपये के भाव में मार्केट में ट्रेड कर रहा है. बात करें Star Health and Allied Insrnce Com Ltd के शेयर प्राइज की तो यह वर्तमान में 528.95 रुपये हैं.

यह पढ़ें : Dividend Stock : अगर आपके पोर्टफोलियो में है इस फार्मा कंपनी के शेयर, तो खाते में आने वाले हैं 45 रुपये का डिविडेंड

स्टार हेल्थ के लिए टारगेट प्राइज क्या है

बताते चलें कई तीसरी तिमाही में इस कंपनी ने 210 करोड़ रूपये का मुनाफा किया है, इस प्रदर्शन से एक्सपर्ट द्वारा शेयर को Buy का टैग मिला है, ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने 528 रुपये प्राइज वाले इस शेयर को 850 रुपये के टारगेट प्राइज में खरीदने की सलाह दी है.

टाइटन स्टॉक का टारगेट प्राइज

Titan Company Ltd के शेयर प्राइज स्टॉक एक्सचेंज में 2,463 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं, अपनी तीसरी तिमाही के रिजल्ट में कंपनी ने 951 करोड़ का नेट प्रॉफिट किया है. एक्सपर्ट द्वारा इस स्टॉक को 3030 रूपये के टारगेट प्राइज में खरीदने की सलाह है.

यह पढ़ें : अडानी के शेयरों में इस हफ्ते आ सकती है तेजी, जानिए कैसा है शेयरों का हाल

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment