अडानी के शेयरों में इस हफ्ते आ सकती है तेजी, जानिए कैसा है शेयरों का हाल

Share Market : हिंडनवरग (Hindenburg) की रिपोर्ट के बाद से अडानी के शेयर्स मुँह के बल गिरे हैं, और यह सिलसिला लगातार चलता रहा, परन्तु बीते शुक्रवार अडानी की शेयरों में थोड़ी-बहुत रिकवरी की उम्मीद दिखी, एक्सपर्ट की माने तो अडानी शेयरों की स्थिति इस सप्ताह अच्छी रहेगी, उछाल और तेजी की उम्मीद है कारण है स्टॉक्स का ओवर सोल्ड होना.

कैसा रहा अडानी के शेयरों का शुक्रवार बाजार प्रदर्शन

अडानी एंटरप्राइजेस1.25% ऊपर1584.20 रुपये पर बंद हुआ
अडानी पोर्ट्स7.98% ऊपर498.85 रुपये पर बंद हुआ
अडानी ट्रांसमिशन10% नीचे1401.55 रुपये पर बंद हुआ
अडानी ग्रीन10% नीचे934.25 रुपये पर बंद हुआ
अडानी टोटल5% नीचे1625.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ
अडानी विल्मर5% नीचे400.40 रुपये पर बंद हुआ
एसीसी4.39% ऊपर1926.30 रुपये पर बंद हुआ
अम्बुजा सीमेंट60.3% ऊपर373.70 पर बंद हुआ
NDTV5% नीचे211. 75 पर बंद हुआ

स्वस्तिका इंवेस्टमार्ट वरिष्ठ तकनिकी विश्लेषक प्रवेश गौर का कहना है कि, सभी की नजर अमेरिकी शेयर बाजार पर रहेगी, इस साल शुरुवात से ही बिकवाली का माहौल था, जो अडानी घटनाक्रमों के बाद से और तेज हो गया.

यह पढ़ें : Dividend Stock : अगर आपके पोर्टफोलियो में है इस फार्मा कंपनी के शेयर, तो खाते में आने वाले हैं 45 रुपये का डिविडेंड

इन नतीजों से डिसाइड होगा बाजार का हाल

इस कंपनियों के तीसरी तिमाही रिजल्ट जारी होंगें

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा
  • भारतीय एयरटेल
  • हिंडाल्को
  • मोटोकार्प
  • ल्यूपिन
  • अडानी पोर्ट्स
  • अम्बुजा सीमेंट
  • टाटा स्टील

इसके अलावा अमेरिका के जारी होने वाले आकड़ें, 8 फरवरी को होने वाली केंद्रीय बैंक की ब्याज दर घोषणा, RBI की घोषणा इत्यादि का असर भारतीय बाजार पर दिखेगा.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment