रिजर्व बैंक आफ इण्डिया की मीटिंग, बढ़ने वाला है Repo Rate, फिक्स डिपॉजिट पर मिल सकता है 9% ब्याज

6 फरवरी यानि कल रिजर्व बैंक आफ इण्डिया (RBI) की बैठक होने वाली है, सम्भावना है की फिक्स डिपोजिट समेत अन्य ब्याज दरों में बढ़त मुख्य मुद्दा होगा. हाल ही में आरबीआई द्वारा अपना रेपो रेट बढ़ाया गया था, जिसका असर सभी बैंकों के फिक्स डिपोजिट योजना पर दिखा, बैंकों ने FD पर अपना ब्याज दर बढ़ाया. अगर आपने अभी तक बैंक FD नहीं किया है और इसके बारे में सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बढ़िया मौका है.

ब्याज दर में होगी बढ़त

विषेशज्ञों के अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया मॉनेटरी पॉलिसी रेपो रेट 0.25% से 0.5% तक बढ़ाया जायेगा, नतीजतन बैंक FD स्कीम की ब्याज दरें भी बढ़ जाएगी.

क्या होता है रेपो रेट (Repo Rate)

यह वह दर है जिसपर RBI अन्य बैंकों को अल्पकालिक ऋण उपलब्ध कराती है, रेपो दर कम होने की वजह से बैंक अधिक मात्रा में साख सृजन कर सकते हैं, क्योंकि RBI से सस्ती दर पर ऋण प्राप्ति होती है.

वर्तमान में कितना है बैंक ब्याज दर

वर्तमान में सभी सरकारी और गैर सरकारी बैंक FD पर 7 से 7.50 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं, वहीं स्माल फाइनेंस बैंक व नए प्राइवेट बैंक 8 फीसदी तक का ब्याज दर ग्राहकों को दे रही है.

अनुमान है की अगर RBI द्वारा रेपो रेट बढ़ाया जाता है तो सरकारी व गैर सरकारी बैंकों के फिक्स डिपोजिट ब्याज दर 8 फीसदी तक बढ़ जायेगा, वहीं अन्य बैंकों में यह 9 फीसदी तक देखने को मिलेगा.

अन्य पढ़ें : SBI Fixed Deposit 2023 : स्टेट बैंक में 1 साल के FD पर 1 लाख से कितनी कमाई होगी

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment