SBI Fixed Deposit 2023 : स्टेट बैंक में 1 साल के FD पर 1 लाख से कितनी कमाई होगी

SBI Fixed Deposit 2023

SBI Fixed Deposit 2023

अधिकांश लोग एक सुरक्षित निवेश चाहते हैं, जैसा की शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड निवेश उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है, फिक्स डिपॉजिट उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया है जो पूरी तरह से सुरक्षित निवेश पर जोर देते हैं, हालांकि इस निवेश में अधिक रिटर्न प्राप्त नहीं किये जा सकते, Bank FD और पोस्ट आफिस स्कीम की तुलना में म्यूचुअल फंड और स्टॉक मार्केट से कई गुना अधिक रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है.

बिना किसी मार्केट जोखिम के अगर आप नए साल में एक सुरक्षित निवेश और फिक्स्ड इनकम चाहते हैं तो SBI Fixed Deposit आपके लिए सबसे बढ़िया होगी, स्टेट बैंक आफ इण्डिया सरकारी सेक्टर का बैंक होने के वजह से लोगों का इसपर पूरा-पूरा भरोसा है, हाल ही में लगभग सभी बैंकों द्वारा अपने FD ब्याज दरों पर बड़े बदलाव किये गए हैं, ताकि महगाई की मार से लोगों को निपटने का अवसर मिल सके. बात करें SBI के FIXED DEPOSIT पर इंट्रेस्ट रेट की तो रेगुलर कस्टमर के लिए 6.75 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.25 फीसदी रखी गयी है.

SBI Fixed Deposit में 1 लाख रूपये जमा करने पर वह कितना होगा

जैसा की हमने बताया Bank FD में Mutual Fund और Stocks Market की तुलना में बहुत कम ब्याज मिलता है, सामान्य नागरिकों के लिए SBI Fixed Deposit की ब्याज दर 6.75 फीसदी है FD Calculator के अनुसार अगर आप 1 लाख रूपये स्टेट बैंक के फिक्स डिपोजिट पर निवेश करते हैं तो मेच्योरिटी पर 1,06,923 रूपये प्राप्त करेंगें यहाँ 6,923 रूपये आपकी ब्याज से फिक्स इनकम होगी.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI Bank FD 7.25 फीसदी का ब्याज दर ऑफर करता है इस लिहाज से 1 लाख का एफडी पर किया गया निवेश एक साल में 1,07,450 रूपये हो जायेगा जहाँ 7,450 रूपये ब्याज से होने वाली इनकम है.

SBI Fixed Deposit के ब्याज इनकम पर कितना टैक्स लगेगा

अगर निवेशक किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहता तो SBI फिक्स डिपॉजिट पर निवेश कर सकता है, 5 साल के FD पर इनकम टैक्स अधिनियम 80 सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है, 1.50 रूपये तक टैक्‍स डिडक्‍शन का फायदा उठा सकते हैं. एफडी से मिलने वाली ब्याज टैक्सेबल होती है, परन्तु यह फिक्स्ड इनकम के नजरिये से बढ़िया है, अगर आपकी इनकम टैक्स (Tax) के दायरे के अंदर नहीं आती तो फॉर्म 15G और 15H फाइल करके FD पर टैक्स देने से बच सकते हैं.

अन्य पढ़ें : Federal Bank FD: इस प्राइवेट बैंक ने बढ़ाया अपना FD Interest Rate, यहाँ जाने नया ब्याज दर क्या है?

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment