Stock Market 2023 : नए साल के लिए मार्केट रणनीति, मोटी कमाई करवायेगें ये स्टॉक

Stock Market Strategy for new year 2023

Stock Market Strategy for new year 2023

साल 2022 शेयर मार्केट के लिए ऐतिहासिक रहा, जहाँ मार्केट ने अपना अब तक का High तय किया लाखों निवेशक मालमाल हुए, वहीं कई निवेशकों को भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ा, अगर आप नए साल के लिए नए निवेश टारगेट अपनाना चाहते हैं तो यहाँ आपके लिए बहुत कुछ है.

अगर आप शेयर मार्केट की मोटी कमाई को देखकर इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं, परन्तु जानकारियों और अनुभव की कमी के कारण सहीं निर्णय नहीं ले पा रहे. तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, Share Market के प्रति आपका यह डर जायज है, परन्तु यहाँ बेहतरीन एक्सपर्ट द्वारा सुझाएँ और हर तरह से मजबूत बढ़िया प्रदर्शन करने वाले शेयरों के बारे में बताया गया है, जिनसे आप अपनी निवेश जर्नी शुरू कर सकते हैं.

मार्केट ने 2022 के आखिर में जो तेजी पकड़ी है वह, 2023 में भी बरकरार रहेगी जहाँ निफ़्टी 23,000 तक पहुंचने की सम्भावना है वहीँ सेंसेक्स के लिए 70,000 का टारगेट रखा गया है.

Adani के शेयर रहे मल्टीबैगर, आगे भी होगा बढ़िया प्रदर्शन

अडानी के शेयर 2022 के लिए खास रहे जहाँ विम्लर का शेयर Market में आते ही छा गया वहीँ Adani के कई शेयर्स ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 2023 में अडानी के शेयरों में और तेजी देखने को मिलेगी.

कयास लगाए जा रहे हैं की अडानी सीमेंट जो पहले अंबुजा सीमेंट था 2023 में काफी बढ़िया प्रदर्शन करेगी, क्योंकि इस सेगमेंट का एकीकरण किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में काफी विस्तार देखने को मिलेगा, अडानी सीमेंट के अलावा विम्लर, और अडानी पोर्ट पर भी विशेषज्ञों की राय बढ़िया है.

एक्सपर्ट ने दिए शेयर पर टारगेट प्राइज

2023 के लिए Best प्रदर्शन वाले स्टॉक में एक्सपर्ट द्वारा चुनिंदा शेयर के टारगेट प्राइज सेट किये गए हैं, जो इस प्रकार है –

  • सुजलॉन एनर्जी 2023 के लिए – 20 रूपये का टारगेट होगा
  • आईडीएफसी फर्स्टबैंक 2023 के लिए – 100 रूपये का टारगेट प्राइज होगा
  • रेणुका शुगर – 2023 के लिए टारगेट प्राइज 120 रूपये
  • एनसीसी – 2023 के लिए टारगेट प्राइज 150 रूपये रखा गया है.
  • रेल विकास निगम – 2023 के लिए 120 रूपये का टारगेट होगा

ऊपर बताये गए स्टॉक्स के अलावा पंजाब नैशनल बैंक, फेडरल बैंक, नेशनल एल्युमिनियम इत्यादि शेयर्स की मल्टीबैगर होने की घोषणा की जा रही है.

मोतीलाल ओसवाल ने इन शेयरों पर दी सलाह

देश की जानी मानी ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 2023 के लिए बेस्ट स्टॉक की सलाह देते हुए, इनफ़ोसिस, एसबीआई, आईटीसी, एलएंडटी, मारुती सुजुकी, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे शेयरों पर निवेश को बढ़िया बताया है.

टेक कम्पनियाँ करेगी बढ़िया प्रदर्शन

एलिक्जर इक्विटीज के दीपक मेहता का मानना है की इस साल 2023 में टेक कंपनियां बढ़िया ग्रोथ करेंगी, जिसका असर जनवरी में ही देखने को मिल जायेगा

पोर्टफोलियों मैनेजर पवन पारेख का कहना है ऑटो सेकटर, फार्मा कम्पनियाँ, केमिकल्स आदि में काफी ग्रोथ की सम्भावना है इटी के अनुसार मिडकैप कंपनियों में 79 फीसदी तक का ग्रोथ आसानी से देखने को मिलेगा

अन्य पढ़ें : Multibagger Stocks 2023 : 100 रूपये के नीचे भाव वाले टॉप मल्टीबैगर स्टॉक से शुरू करें निवेश

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Facebook Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment