Dividend Stock : अगर आपके पोर्टफोलियो में है इस फार्मा कंपनी के शेयर, तो खाते में आने वाले हैं 45 रुपये का डिविडेंड

Share Market : एक-एक करके सभी कंपनियों के नतीजे सामने आ रहे हैं और इन नतीजों के साथ कई कम्पनियां अपने इन्वेस्टर्स को अंतरिम डिविडेंड देने का एलान कर रही है, इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है फार्मा कंपनी का Procter & Gamble Health ने क्वाटर 3 नतीजों के साथ अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है.

डिविडेंड के लिए कौन सी तारीख तय की गई है

दरअसल Procter & Gamble Health ने एक्सचेंज फाईलिंग में यह बात रखी है की कंपनी अपने शेयरधारकों को 10 रुपये फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 42 रुपये डिविडेंड पे करेगी जिसके लिए रिकार्ड डेट 13 जनवरी 2023 को तय किया गया है. शेयरधारकों के खाते में यह अमाउंट 5 मार्च 2023 तक आ जायेगा.

यह पढ़ें : गजब : इस शेयर पर लगाए गए 1 लाख रुपये आज हो गए 5.96 करोड़ रुपये, निवेशक हुए मालामाल

कैसा रहा कंपनी का तिमाही नतीजा

आज ही कंपनी के नतीजे सामने आये हैं. कंपनी ने अक्टूबर से दिसम्बर के समयावधि में 309.97 करोड़ रुपये का रेवन्यू किया है. पिछली नतीजों में कंपनी ने 277.9 करोड़ रुपये का रेवेन्यु उत्पन्न किया था, दिसम्बर तिमाही के आधार पर कंपनी का मुनाफा 76.6 करोड़ रूपये रहा जबकि पिछले वर्ष यह 44.84 करोड़ रूपये था.

एक्सचेंज फाईलिंग के दौरान कंपनी ने बताया की कंपनी के कुल बिक्री में 10 फीसदी की बढ़त हुई है, पहले यह 541 करोड़ रुपये थी जो अब 596.6 करोड़ रुपये हो गयी, इस अवधि कंपनी का लाभ 140.5 करोड़ रुपये रहा जोकि 40 फीसदी की बढ़त है.

यह पढ़ें : 2 साल में निवेशकों के 1 लाख रुपये को 14 लाख बनाया इस शेयर ने, जानिए डिटेल

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment