Mutual Fund : एसबीआई म्यूचुअल फंड ने मचाया बवाल, निवेशकों ने 6000 की SIP में करोड़ों बनाये

SBI Mutual Fund SIP : म्यूचुअल फंड में निवेश खूब तेजी से बढ़ रहा है, पिछले आंकड़ों के अनुसार स्माल कैप सेक्टर में सर्वाधिक निवेश हुआ है जहाँ रिटर्न High होता है, अधिकांश निवेशक बैंक सेक्टर के म्यूचुअल फंड निवेश को बेहतर समझते हैं उसमे भी SBI बैंक से संबंधित Mutual Funds का क्या कहना. लगभग सभी जगह एसबीआई के खाताधारक मौजूद है वे SBI पे खूब भरोसा करते हैं और इसके म्यूचुअल फंड पर भी.

जैसे तैसे करके सभी लोग पैसे कमा लेते हैं, परन्तु हर कोई उन पैसों को मैनेज नहीं कर पाता अगर निवेश को प्राथमिकता देते हुए सहीं तरीके से पैसे को मैनेज किया जाये, तो केवल ब्याज रिटर्न से ही करोड़ों रुपये बनाये जा सकते हैं.

Mutual Fund SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) बढ़िया माध्यम है पैसे से पैसा बनाने का, यहाँ आप अपने पैसे को केवल बढ़ाते ही नहीं है बल्कि अधिक तेजी से ग्रो करते हैं, सहीं मायने में महगाई से लड़ते हुए संपत्ति बनाने की काबिलियत अगर किसी में है तो वह है म्यूचुअल फंड.

एसआईपी के जरिये आप मिनिमम अमाउंट से भी निवेश शुरू कर सकते हैं, SIP इसलिए भी बढ़िया है क्योंकि यहाँ आपका पैसा कम्पाउंडिंग (चक्रवृद्धि) रूप से ग्रो करता है. यह सच्चाई है की अभी अमीरों का और अमीर होने का राज निवेश (investment) है इसलिए सहीं जानकारी के साथ म्यूचुअल फंड निवेश अवश्य शुरू करें.

यह पढ़ें : Mutual Fund : ये रहे मार्च 2023 के Top Small Cap म्यूचुअल फंड, निवेशकों को दिया है तगड़ा रिटर्न

SBI Mutual Fund ने निवेशकों को बनाया करोड़पति

म्यूचुअल फंड की कई सारी योजनाएं हैं जिनमे निवेश कर लोग करोड़ों रुपये रिटर्न बना चुके हैं, यहां हम आपको बताते हैं की किस तरह से फाइनेंसियल प्लानिंग कर आप निवेश से करोड़पति बन सकते हैं, अगर आप 25 की उम्र में हैं और प्रत्येक महीने SIP के जरिये 6000 रुपये का निवेश करते हैं

यह निवेश आप अगले 25 साल तक करते हैं, तो अपने 50 की उम्र में आप 1 करोड़ 16 लाख रुपये का फंड इकठ्ठा कर लेंगें, जिसपर आपका टोटल निवेश 18 लाख रुपये होगा और उसपर मिलने वाला ब्याज 95.85 लाख रुपये होगा.

इसी निवेश को अगर आप 5 साल और बढ़ा देते हैं तब अपने 55 की उम्र में आप 2 करोड़ 11 लाख रुपये की पूंजी इकठ्ठा कर लेंगें यहाँ रिटर्न दर 12 फीसदी औसत है, हालांकि यह रिटर्न कम ज्यादा हो सकता है, लम्बे समय तक निवेश करने में हमेशा मुनाफा होता है. इसलिए बढ़िया रिटर्न के लिए लम्बे समय के लिए निवेश करें.

एसबीआई म्यूचुअल फंड स्कीम – दिया है तगड़ा रिटर्न

SBI FundsMinimum SIP3 Year Return
SBI Small Cap Fund Direct-Growth500 रुपये29.79 फीसदी
SBI Magnum Mid Cap Direct Plan-Growth500 रुपये29.13 फीसदी
SBI Infrastructure Fund Direct-Growth500 रुपये26.57 फीसदी
SBI Long Term Equity Fund Direct Plan-Growth500 रुपये23.32 फीसदी
SBI Large & Midcap Fund Direct Plan-Growth500 रुपये22.99 फीसदी
SBI Bluechip Direct Plan-Growth500 रुपये20.07 फीसदी
SBI Flexicap Fund Direct-Growth500 रुपये17.79 फीसदी
SBI Magnum Equity ESG Fund Direct Plan-Growth500 रुपये17.23 फीसदी

यह पढ़ें : Mutual Fund SIP : रोजाना 50 रुपये बचाकर म्यूचुअल फंड के जरिये बना सकते हैं 1 करोड़ का फंड

म्यूचुअल फंड सहीं है

म्यूचुअल फंड निवेश जितनी जल्दी शुरू किया जाये उतना बेहतर है, कम्पाउंडिंग ग्रोथ के वजह से फंड को जितना ज्यादा समय दिया जाये उतना ही तगड़ा रिटर्न बनता है.

कम उम्र में आप अधिक रिस्क ले सकते हैं नतीजतन अधिक रिटर्न भी बना सकते हैं अगर आप 18 से 20 फीसदी का रिटर्न उत्पन्न करते हैं, तो बहुत कम समय और कम निवेश में भी करोड़ों का फंड बना सकते हैं, किसी अच्छे म्यूचुअल फंड सलाहकार से सम्पर्क करें और आज ही निवेश शुरू करें.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
3.6/5 - (8 votes)

Leave a Comment