Dividend Stocks : कहीं आपके पा भी इन दो कंपनियों के शेयर तो नहीं, दे रहा है डिविडेंड, रिकार्ड डेट आज ही

शेयर मार्केट में पिछले कुछ दिनों से गिरावट का माहौल चल रहा है, जहां पिछले 5 दिनों में Sbi Life Insurance Company के शेयर 4.49 फीसदी गिरे हैं, वही Taparia Tools के शेयर में लगभग 5 प्रतिशत की उछाल आयी है.

आपको बता दें कि Taparia Tools, और Sbi Life Insurance Company द्वारा डिविडेंड का ऐलान किया गया है जिसका रिकार्ड डेट आज यानि 16 मार्च 2023 को है. एसबीआई लाइफ इन्सुरेंस 25% का डिविडेंड देने वाला है वहीं Taparia Tools योग्य निवेशकों को 775 प्रतिशत का डिविडेंड ऑफर कर रहा है.

Sbi Life Insurance Company Dividend

इस वित्तीय वर्ष Sbi Life Insurance का यह पहला डिविडेंड होगा, इससे पहले कंपनी ने 2022 में 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, BSE पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार Sbi Life Insurance 10 रुपये फेस वैल्यू के आधार पर प्रति शेयर 2.5 रुपये का डिविडेंड देने वाली है, जिसका रिकार्ड डेट 16 मार्च है.

कैसा रहा है Sbi Life Insurance के शेयर्स का हाल

1,06,693 करोड़ मार्केट कैप वाली Sbi Life Insurance कंपनी के शेयर वर्तमान में 1068 रुपये के स्तर पर है, बात करें शेयर्स के 52 हफ्ते हाई और लो की तो High 1339 रुपये और Low 1034 रुपये रहा है. कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 9 फीसदी तक गिरे हैं, वही पिछले 6 महीने में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज है.

Taparia Tools Dividend

BSE के डेटा बताते हैं कि Taparia Tools 10 रुपये फेस वैल्यू पर 77.5 प्रति शेयर डिविडेंड देने जा रही है जिसका रिकार्ड डेट 16 मार्च है. इससे पहले कंपनी चालू वित्त वर्ष में जुलाई 2022 को 52.50 रुपये का डिविडेंड दे चुकी है. यह चालू वित्त वर्ष में कंपनी का दूसरा डिविडेंड होगा. कंपनी कुल 23,52,70,625 रुपये का डिवीडेंड देने जा रही है.

Taparia Tools शेयर प्राइज हिस्ट्री

महज 3 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली कंपनी Taparia Tools के शेयर वर्तमान में 12.14 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है, यह कंपनी का 52 सप्ताह High प्राइज भी है, बात करें 52 सप्ताह न्यूनतम की तो 10.50 रुपये रहा है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही आंकड़ों के अनुसार 193.32 करोड़ रुपये का नेट सेल्स किया है. नेट प्रॉफिट 19.29 करोड़ रुपये रहा वही आपरेशन मार्जिन 26.35 करोड़ रुपये रहा.

यह पढ़ें : म्यूचुअल फंड VS शेयर्स, दोनों में क्या अंतर है?

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
Rate this post

Leave a Comment