Mutual Fund : म्यूचुअल फंड SIP के लिए TOP 3 मिड कैप फंड, जानिए 2500 की एसआईपी से कितना पैसा बनेगा

Mutual Fund SIP : अगर आप म्यूचुअल फंड के विषय में जानते हैं, तो लार्ज मिड और स्मॉल कैप फंड की जानकारी रखते होंगें, दरअसल मिड कैप फंड में 65% निवेश मिडकैप कंपनियों में किया जाता है. वे निवेशक जिनको जोखिम पसंद है, थोड़े बहुत रिस्क के साथ बढ़िया रिटर्न बनाना है चाहते हैं, मिड कैप सेक्टर में निवेश करते हैं.

AMFI के डाटा बताते हैं की म्यूचुअल फंड के मिड कैप सेक्टर में जनवरी में 1628.06 करोड़ रुपये और फरवरी में 1816.66 करोड़ रुपए का इनफ्लो आया है, चूँकि मिड कैप फंड में ग्रोथ के साथ लार्ज कैप बनने की संभावना होती है, इसलिए निवेश इस फंड में विशेष रूचि लेते हैं, आखिर आज के टाइम पे जितनी बड़ी कम्पनियाँ दिखती है, वह भी कभी स्माल और मिड रही है.

Top 3 Mid Cap Funds

यहाँ ब्रोकरेज फर्म Sharekhan द्वारा टॉप 7 फंड में से 3 Mid Cap Fund को निवेशकों के लिए चुना गया है, अगर आप मार्च में इस स्माल कैप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो यहां फंड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें, एक्सपर्ट द्वारा सुझाये गए इन फंड में अगर हम प्रत्येक महीने 1000 रुपये की SIP करते है, तब रिटर्न क्या होगा, चलिए जानते हैं.

SBI Magnum Midcap Fund

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान द्वारा सुझाया गया SBI Magnum Midcap Fund का Fund साइज 8662.43 करोड़ रुपए है और NAV 14 मार्च 2023 के हिसाब से 143.17 रुपये है, इस फंड ने पिछले 3 साल में औसत 30.25 फीसदी का रिटर्न दिया है. मिनिमम SIP 500 रुपये से शुरू किए जा सकने वाले इस फंड में 2500 रुपये का किया गया SIP टोटल 1,47,467 रुपये बन चूका है, जहां 90,000 रुपए टोटल इन्वेस्टमेंट है, और 57467 रुपए उसपर मिला ब्याज.

Nippon India Growth Fund

निप्पॉन इण्डिया ग्रोथ फंड का फंड साइज 13,310 करोड़ रुपये है, बात करें इसके नेट एसिट वैल्यू (NAV) की तो 14 मार्च 2023 तक 2072.46 रुपये था, फंड में मिनिमम निवेश 100 रुपये से शुरू किया जा सकता है. Nippon India Growth Fund ने पिछले 3 साल में औसत 25.25 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस लिहाज से 2500 रुपये का किया गया एसआईपी पिछले 3 साल में 1,35,413 रुपये हो गया है, जिसमे 90 हजार टोटल निवेश और 45,413 उस पर मिला ब्याज है.

Edelweiss Mid Cap Fund

Edelweiss Mid Cap Fund का फंड साइज 2539.52 करोड़ रुपये है, 14 मार्च तक फंड का NAV 50.33 रुपये है, इस फंड में मिनिमम 500 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं. बात करें फंड के पिछले 3 साल के रिटर्न की तो 27.35 फीसदी रहा है. इस दौरान 2500 रुपये का किया गया एसआईपी 1,40,327 रुपये हो चूका है, फंड में एकमुश्त निवेश के लिए मिनिमम 5000 रुपये डालने होंगें.

मिड कैप निवेश को समझें

जैसा की हमने ऊपर बताया यह वे कम्पनियाँ होती है जिनमे लार्ज कैप बनने की पूरी सम्भावना होती है, मिडकैप कंपनियों के अंदर वे कम्पनियाँ आती है जिनका मार्केटकैप 5,000 करोड़ रुपये से ऊपर और 20,000 करोड़ से नीचे होती है. आप समझ सकते हैं की जिन कंपनियों में दम होगा वे कितनी बड़ी कम्पनियाँ बन सकती है, वर्तमान में ऐसी कई कम्पनियाँ है जो तेजी से ग्रो कर रही है और बड़ी बन रही है.

ऐसे में अगर आप इस कंपनियों के साथ अपने पैसे को ग्रो करना चाहते हैं, तब निवेश अवश्य करें.

अस्वीकरण

(मनी टाइम वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है)

हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें सबसे पहले MoneyTime.co.in पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए मनी टाइम पर आते रहें – धन्यवाद

🔥 Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Groupयहाँ क्लिक करें
5/5 - (2 votes)

Leave a Comment